Jamshedpur News : फाइनांसकर्मी बनकर बाइक लूटने वाले गिरोह का खुलासा, चार युवक गिरफ्तार

Jamshedpur News : फाइनांस कंपनी का कर्मचारी बनकर लोगों से मोटरसाइकिल लूटने वाले गिरोह का खुलासा एमजीएम थाना की पुलिस ने की है.

By RAJESH SINGH | July 7, 2025 1:26 AM
feature

मुख्य सरगना मुकेश दत्ता पूर्व में फाइनांस कंपनी में कर चुका है काम

पुलिस ने लूटी गयी बाइक बरामद की

Jamshedpur News :

गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश दत्ता (गौतम बिहार, भुइयांडीह), विशाल कुमार सिंह (ग्वाला बस्ती, स्लैग रोड), पवन कुमार (एग्रिको क्रॉस रोड-12) और शशि गोराई (कल्याणनगर, भुइयांडीह) शामिल हैं. पटमदा डीएसपी वचनदेव कुजूर और थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि 12 जून को चारों आरोपियों ने खुद को बजाज फाइनांस का कर्मचारी बताकर बड़ाबांकी में बेको कुदलूंग निवासी सहन हेंब्रम की बाइक लूट ली थी. सहन ने बाइक इंडसइंड बैंक से फाइनांस करवायी थी, जबकि आरोपियों ने किश्त बकाया बताकर बाइक जब्त कर ली और फरार हो गये थे. शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर लूटी गयी बाइक, तीन मोबाइल और लूट में इस्तेमाल की गयी दो बाइक ग्लैमर (जेएच05डीएस 0794 और जेएच05 बीएन 1342) भी बरामद कर ली.

छापेमारी टीम में ये थे शामिल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version