अनोखे अंदाज में हुआ गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन, 43 प्रतिभागी हुए शामिल

jamshedpur sports news golf. आपने गोल्फ का खेल देखा होगा. जहां, खिलाड़ी बड़ी-बड़ी इनामी राशि जीतने के लिए अपना दमखम लगा देते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 11:58 PM
feature

जमशेदपुर. आपने गोल्फ का खेल देखा होगा. जहां, खिलाड़ी बड़ी-बड़ी इनामी राशि जीतने के लिए अपना दमखम लगा देते हैं. लेकिन, शहर में पहली बार एक अनोखे अंदाज में एक गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. सुकुमार झा की स्मृति में आयोजित इस प्रतियोगिता में खेले तो खिलाड़ी लेकिन, जीत उनके कैडी को मिली. गोलमुरी गोल्फ कोर्स में 43 प्रतिभागियों ने अपने-अपने कैडी को जिताने के लिए खेलते हुए नजर आयें. सरजीत झा की नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में बेस्ट नेट स्कोर राजेश बहादुर रहे. प्रथम चौधरी बेस्ट ग्रॉस का खिताब जीता. सूरज, मोनू लोहार, सुबोध, रोहित सिंह, निक्कू सिंह, हैदर अली, सागर सिंह, पिंकू, रजक, बबलू, रवि सिंह सहित दस कैडी विजेता घोषित किए गये. विजेताओं को नकद पुरस्कार से नवाजा गया. जमशेदपुर गोल्फ कैप्टन डीबी सुंदर रमण ने विजेताओं पुरस्कृत किया. मौके पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय गोल्फर व कोच एलन सिंह मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version