Jamshedpur news. सटीक टैक्स रिपोर्टिंग की रीढ़ है जीएसटी का अनुपालन, छोटी चूक दे सकता है बड़ा दुष्परिणाम
आइसीएआइ जमशेदपुर का एनजीओ में जीएसटी अनुपालन और कराधान पर सेमिनार आयोजित
By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 31, 2025 7:06 PM
Jamshedpur news.
आइसीएआइ की जमशेदपुर शाखा (सीआइआरसी) द्वारा टैक्स ऑडिट में जीएसटी अनुपालन एवं चेरिटेबल ट्रस्ट, एनजीओ में कर संबंधित मुद्दे विषय पर शनिवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन बेल्डीह क्लब में किया गया. सेमिनार में प्रमुख चार्टर्ड अकाउंटेंट के ज्ञानवर्धक सत्र शामिल हुए. इस अवसर पर सीए अंकुर कुमार गुप्ता ने ऑडिट में आने वाली व्यावहारिक चुनौतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि सीए पेशेवरों को ऑडिट के दौरान वास्तविक और व्यावहारिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. स्पष्टता और निरंतरता से ही प्रभावी ऑडिट संभव है.
सेमिनार का समापन सीए चेतन अग्रवाल के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ. कार्यक्रम का सुचारू संचालन शाखा सचिव सीए ऋषि अरोड़ा ने किया, जिसमें सीए आनंद अग्रवाल, सीए योगेश शर्मा और सीए मुकुंद केडिया का सक्रिय सहयोग रहा. आयोजन में सीए जगदीश खड़ेलवाल, पीएन संघारी, राजेश अग्रवाल, राकेश सकुजा, विनीत मेहता, अजय सिंह, मनोज अग्रवाल, भीषण अग्रवाल, राकेश झा, बिनोद सरायवाला, दया शंकर, संजय शारदा, सतबीर भाटिया, विकास केडिया, रवि गुप्ता समेत शहर के लगभग 100 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है