Jamshedpur News : हरविंदर सिंह मंटू ने जसबीर गांधी को 786 मतों से किया पराजित

Jamshedpur News : सीजीपीसी की चुनाव समिति के सदस्य नरेंद्रपाल सिंह भाटिया, अमरजीत सिंह भामरा, परविंदर सिंह सोहल, सुरजीत सिंह व लखविंदर सिंह की देखरेख में सुबह आठ बजे से चार बजे तक साकची गुरुद्वारा में मतदान हुआ.

By RAJESH SINGH | June 23, 2025 1:17 AM
an image

नवनिर्वाचित प्रधान को जीत का प्रमाण पत्र सीजीपीसी कार्यालय में सौंपा और उन्हें सिरोपा भेंट की गयी

Jamshedpur News :

सीजीपीसी की चुनाव समिति के सदस्य नरेंद्रपाल सिंह भाटिया, अमरजीत सिंह भामरा, परविंदर सिंह सोहल, सुरजीत सिंह व लखविंदर सिंह की देखरेख में सुबह आठ बजे से चार बजे तक साकची गुरुद्वारा में मतदान हुआ. साकची गुरुद्वारा के 1831 मतदाताओं में से निर्धारित समय में 904 ने मतदान किया. जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए दंडाधिकारी के रूप में दीपक सिंकू और साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा की नियुक्ति की थी. मतगणना के दौरान छह मत गायब मिले, जबकि पांच को रद्द किया गया. 893 मतों की गणना की गयी. हरविंदर सिंह मंटू को सबसे ज्यादा 823 वोट मिले. उनके प्रतिद्वंद्वी जसबीर सिंह गांधी को 37 और परमजीत सिंह काले को 33 मत मिले. इस तरह हरविंदर सिंह मंटू ने 786 वोटों से जसबीर सिंह गांधी को करारी शिकस्त दी.

साकची गुरुद्वारा प्रधान चुनाव

साकची गुरुद्वारा के कुल मतदाता : 1831

मत पत्र हुए गायब : 006

वैध मतदान : 893

जसबीर सिंह गांधी : 037

सीजीपीसी की टीम रही सक्रिय

चुनाव में किसी तरह की बाधा नहीं पड़े, इसके लिए सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने अपनी टीम को सक्रिय किया था. इस दौरान वहां चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, चंचल सिंह, अमरजीत सिंह, गुरु चरण सिंह बिल्ला, गुरनाम सिंह बेदी, सुरजीत सिंह खुशीपुर, सुखविंदर सिंह राजू, परमजीत सिंह, दलजीत सिंह रोशन, गुरचरण सिंह, सुरेंद्र सिंह शिंदे, दलबीर सिंह, जसवंत सिंह जस्सु, सुखदेव सिंह बिट्टू, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, सुखवंत सिंह सुक्कू, अमरीक सिंह, हरदीप सिंह, अमृतपाल सिंह सक्रिय रहे.

सीजीपीसी कार्यालय में सौंपा गया विजयी पत्र

गुरुघर अरदास करने जा रहे नवनिर्वाचित प्रधान मंटू को दिखाये गये काले झंडे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version