हर घर को एक-एक लाख रुपए, निर्मल महतो के शहादत दिवस पर जमशेदपुर में हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान

Hemant Soren News: झारखंड के मुख्यमंत्री ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना लांच करने के बाद अब हर घर एक-एक लाख रुपए पहुंचाने का ऐलान कर दिया है.

By Mithilesh Jha | August 8, 2024 9:10 PM
an image

Table of Contents

  • गरीब-गुरबा को मजबूत करने के लिए दिन-रात काम कर रही सरकार
  • राजनीति से भाजपा का नाम-ओ-निशान मिट जाएगा – हेमंत सोरेन
  • जमशेदपुर के उलियान में सीएम ने निर्मल महतो को दी श्रद्धांजलि
  • हेमंत सोरेन ने जोहार से की जनसभा की शुरुआत
  • भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं, इसलिए साजिश रच रहे नेता
  • सरकार में आते ही पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू किया
  • पेंशन ही होती है बुढ़ापे की लाठी
  • घर पर कोई नहीं था, इसलिए कल्पना नहीं आयीं
  • मुख्यमंत्री मंईयां योजना में आ रही अड़चनों को दूर किया
  • मंईयां सम्मान योजना में तकनीकी दिक्कत आई तो शुरू की ऑफलाइन व्यवस्था
  • महिलाओं को दिग्भ्रमित कर रहा है विपक्ष
  • बिचौलिया पैसा मांगे, तो हेल्पलाइन नंबर या एक्स पर करें शिकायत
  • देश का ताना-बाना खराब करने वाली भाजपा की सरकार खुद वैशाखी पर
  • कोर्ट पर था भरोसा, मिल गया न्याय
  • 80 करोड़ लोगों को दो वक्त का भोजन नहीं
  • केंद्र सरकार का विकास से कोई लेना-देना नहीं
  • झारखंड का हक मार रही है केंद्र सरकार
  • 5000 पुलिसकर्मियों की बहाली के लिए 15 लाख से अधिक आवेदन
  • Also Read
  • Jharkhand Trending Video
  • Hemant Soren News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड आंदोलन के नेता निर्मल महतो के 37वें शहादत दिवस पर बड़ी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगली बार सरकार बनी, तो हर घर को एक-एक लाख रुपए देंगे. इसका फॉर्मूला तैयार हो गया है.

    गरीब-गुरबा को मजबूत करने के लिए दिन-रात काम कर रही सरकार

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के गरीब-गुरबा को मजबूत करने के लिए उनकी सरकार दिन-रात काम कर रही है. राज्य में अगली सरकार भी उनके गठबंधन की ही बनेगी. उन्होंने तय किया है कि अगली बार सरकार बनने के बाद राज्य के हर घर तक एक-एक लाख रुपये पहुंचाएंगे. इसके लिए उन्होंने फार्मूला भी तैयार कर लिया है.

    राजनीति से भाजपा का नाम-ओ-निशान मिट जाएगा – हेमंत सोरेन

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनौती देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हिम्मत है, तो कल चुनाव करा लें. परसों ये लोग साफ हो जायेंगे. राजनीति से इनका नाम-ओ-निशान मिट जायेगा. मुख्यमंत्री ने अपने 22 मिनट के भाषण में झारखंड सरकार की योजनाओं और जनहित में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. वहीं, केंद्र की मोदी सरकार और उनकी योजनाओं को जमकर कोसा.

    जमशेदपुर के उलियान में सीएम ने निर्मल महतो को दी श्रद्धांजलि

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को जमशेदपुर के उलियान में आयोजित झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय अध्यक्ष रहे शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

    हेमंत सोरेन ने जोहार से की जनसभा की शुरुआत

    उलियान स्थित समाधि स्थल के पास मैदान में आयोजित जनसभा की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जोहार से की. कहा कि उनकी सरकार गरीब, पिछड़े, दलित के लिए दिन-रात इसलिए काम कर रही है, ताकि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जल्द से जोड़ा जा सके.

    भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं, इसलिए साजिश रच रहे नेता

    हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए उसके नेताओं ने साजिश कर उन्हें जेल भेजने का काम किया. झारखंड सरकार के पास राज्य के लोगों के लिए काफी योजनाएं हैं, जिन्हें जल्द ही धरातल पर उतारा जायेगा.

    सरकार में आते ही पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू किया

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पेंशन बुढ़ापे की लाठी है. केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार ने इससे कर्मचारियों को वंचित कर दिया है. नयी पेंशन स्कीम लागू कर दी, जिसमें काफी विसंगतियां थी. इसको लेकर सरकारी कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. उनकी सरकार ने आते ही पुरानी पेंशन योजना को फिर से चालू किया.

    पेंशन ही होती है बुढ़ापे की लाठी

    उन्होंने कहा कि बुढ़ापे में जब बाल-बच्चे छोड़कर चले जाते हैं, तो पेंशन ही बुढ़ापे की लाठी होती है. केंद्र सरकार ने लोगों से बुढ़ापे की लाठी छीन ली थी. यूनिवर्सिटी और कॉलेज के कर्मचारियों को पेंशन स्कीम में काफी दिक्कतें आ रही हैं. उनके लिए सरकार ने कैबिनेट में नियम लाकर 10 हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष लाभ देने का काम किया है.

    घर पर कोई नहीं था, इसलिए कल्पना नहीं आयीं

    हेमंत सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां योजना का लाभ सभी लोगों को लेने के लिए कहा है. पार्टी के नेताओं से कहा है कि वे गांवों में जाकर महिलाओं के फॉर्म भरने का काम करें. शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर गांडेय की विधायक सह उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन को भी आना था, लेकिन घर में कार्यरत सभी महिला कर्मचारी मुख्यमंत्री मंईयां योजना का फॉर्म भरने के लिए चली गयीं, जिसके कारण कल्पना घर संभालने में व्यस्त हो गयीं और नहीं आ पायीं.

    मुख्यमंत्री मंईयां योजना में आ रही अड़चनों को दूर किया

    हेमंत सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां योजना में 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को सरकार हर माह 1000 रुपए यानी साल में 12 हजार रुपए सम्मान स्वरूप देगी. महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए यह एक अभूतपूर्व कदम है. वे लगातार इस योजना की समीक्षा कर रहे हैं.

    मंईयां सम्मान योजना में तकनीकी दिक्कत आई तो शुरू की ऑफलाइन व्यवस्था

    उन्होंने कहा कि ऑनलाइन फॉर्म भरने में जब दिक्कत हुई, तो उन्होंने ऑफलाइन व्यवस्था शुरू कर दी. निकट भविष्य में प्रक्रिया को और भी सरल करेंगे. अब डिजिटल के साथ-साथ गुरुवार को ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू की गयी है. आवेदन पूरी तरह से नि:शुल्क है. इसमें किसी को भी एक पैसा नहीं देना है. अगर कोई भी बिचौलिया मदद के नाम पर पैसा मांगता है, तो अधिकारियों से इसकी शिकायत करें.

    महिलाओं को दिग्भ्रमित कर रहा है विपक्ष

    मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष इस योजना पर लोगों को दिग्भ्रमित करना चाहता है. विपक्ष महिलाओं में संशय पैदा कर रहा है. वह नहीं चाहता है कि महिलाओं को सम्मान मिले या उन्हें आर्थिक लाभ मिले. सीएम ने समाज के पढ़े-लिखे और तेज-तर्रार लोगों से आगे आने की अपील करते हुए कहा कि वे आगे आयें और महिलाओं की मदद करें. गांव की जो महिलाएं फॉर्म भरने की प्रक्रिया नहीं समझ पा रही हैं, उनको शिविर तक ले जायें. उनका फॉर्म भरें.

    बिचौलिया पैसा मांगे, तो हेल्पलाइन नंबर या एक्स पर करें शिकायत

    मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के विज्ञापन में हेल्पलाइन नंबर है. अगर कोई बिचौलिया पैसा मांगता है या कहीं भ्रष्टाचार होता है, तो फौरन हेल्पलाइन पर फोन करें या फिर सोशल मीडिया एक्स पर लिखें. कार्रवाई तुरंत होगी. जब हम एक बहन की मदद करते हैं, तो एक तरह से हम उसके पूरे परिवार की मदद करते हैं. उन्होंने युवाओं से अपील की कि सबको मिलकर झारखंड में महिलाओं को सशक्त बनाना है और महिला सशक्तीकरण में राज्य को अग्रणी बनाना है.

    देश का ताना-बाना खराब करने वाली भाजपा की सरकार खुद वैशाखी पर

    मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के दौरान देश में एक ऐसा षड्यंत्र रचा कि देश का ताना-बाना खराब हो जाये. ऐसा सांप्रदायिक वातावरण तैयार किया कि उसका लाभ मिल सके. जनता ने ऐसा सबक सिखाया कि केंद्र में भाजपा की सरकार वैशाखी पर आ गयी है. उन्हें कई वर्षों से परेशान किया जा रहा था. प्रलोभन दिये जा रहे थे. जब उनकी मंशा पूरा नहीं हुई तो उन्हें जबरन जेल भेजने का काम किया.

    कोर्ट पर था भरोसा, मिल गया न्याय

    हेमंत सोरेन ने कहा कि न्यायालय पर उन्हें भरोसा था. कोर्ट ने अपने फैसले में उन्हें बरी कर दिया और आज वे जेल से बाहर हैं. भाजपा के हर षड्यंत्र, कुचक्र का जवाब देने के लिए वे तैयार हैं. इनका जल्द खेल खत्म होने वाला है. जल्द चुनाव कराने को लेकर ये लोग काफी व्याकुल हैं, वे चुनौती देते हैं कि भाजपा कल चुनाव करा ले, परसों इनका पत्ता पूरी तरह से साफ हो जायेगा.

    80 करोड़ लोगों को दो वक्त का भोजन नहीं

    केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन लोगों की काफी बड़ी जमात है. ये लोग कई तरह के षड्यंत्र रचते हैं, लेकिन 80 करोड़ लोगों को दो वक्त का भोजन मिले, इसकी जरा भी इन्हें चिंता नहीं है. लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. महंगाई सिर चढ़कर बोल रही है. सरकारी संस्थाओं को बेच दिया है.

    केंद्र सरकार का विकास से कोई लेना-देना नहीं

    हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने नौकरियों का जिम्मा राज्य सरकार पर डाल दिया है. केंद्र की सरकार का विकास से कोई लेना-देना नहीं है, सिर्फ साजिश और खरीद-फरोख्त कर सत्ता में बने रहने का प्लान बनाते हैं. यही कारण है कि अब ये देश में औंधे मुंह गिरे हैं. किसान, युवा, गरीब, दलित सभी इनकी योजनायओं से परेशान है और आंदोलनरत हैं.

    झारखंड का हक मार रही है केंद्र सरकार

    झारखंड के सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों का हक मार रही है. राज्य को खनिज रॉयल्टी के 1.36 लाख करोड़ रुपये नहीं दिया जा रहा है. अब सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कह दिया कि खनिज की रॉयल्टी पर राज्य सरकार का अधिकार है, तब जाकर इन्हें तसल्ली हुई है. 20 साल में झारखंड में कोई पॉलिसी नहीं बनायी.

    5000 पुलिसकर्मियों की बहाली के लिए 15 लाख से अधिक आवेदन

    मुख्यमंत्री ने कहा कि अब वे 5000 पुलिसकर्मियों की बहाली करने वाले हैं. इसके लिए 15 लाख से अधिक आवेदन आये हैं. झारखंड की सरकार जब भी नियोजन नीति बनाती है, केंद्र और भाजपा के लोग इसे लटका देते हैं. उनके लोग कई जगहों पर हैं. वे झारखंडी नौजवानों को पढ़ा रहे हैं, आगे बढ़ा रहे हैं, ताकि वे डॉक्टर, इंजीनियर, आइपीएस-आइएएस बनें और झारखंड की तरक्की के लिए सोचें.

    झारखंड में हर परिवार को कितने रुपए देने का हेमंत सोरेन ने किया है ऐलान?

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में हर परिवार को प्रति वर्ष 1 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने इसका ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है.

    हर घर को 1 लाख रुपए देने की घोषणा हेमंत सोरेन ने कहां की?

    हेमंत सोरेन ने झारखंड में हर परिवार को 1 लाख रुपए देने की घोषणा जमशेदपुर के कदमा स्थित उलियान में की. वह निर्मल दिवस के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

    Also Read

    Hemant Soren Gift: झारखंड के किसानों के 2 लाख तक के ऋण होंगे माफ, शुरू होंगी 3 नई योजनाएं

    Jharkhand News: किसानों के 2 लाख रुपए तक के लोन होंगे माफ, राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में बोले मंत्री बादल पत्रलेख

    बैंकों से कर्ज लेनेवाले 61 हजार किसानों का पता नहीं

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version