high jump himanshu gold : शहर के हिमांशु ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जीता गोल्ड मेडल

जमशेदपुर. शहर के युवा हाई जंपर हिमांशु कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पटना में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

By NESAR AHAMAD | May 13, 2025 9:23 PM
feature

जमशेदपुर. शहर के युवा हाई जंपर हिमांशु कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पटना में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. छोटा गोविंदपुर के रहने वाले हिमांशु ने अंडर-18 आयु वर्ग के हाई जंप इवेंट में कुल 1.98 मीटर की ऊंची छलांग लगाकर पहला स्थान हासिल किया. भुवनेश्वर में कोच संजीव कुमार की निगरानी में ट्रेनिंग करने वाले हिमांशु ने इस इवेंट में फॉल्स बेरी व सिजर दोनों तकनीक का सहारा लिया और पहला स्थान हासिल किया . विवेक विद्यालय गोविंदपुर के 12वीं कक्षा के छात्र हिमांशु इससे पहले यूथ नेशनल गेम्स में 2.2 मीटर की ऊंची छलांग लगाकर जूनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया था. पिता धमेंद्र सिंह व माता आशा देवी को अपना आदर्श मानने वाले हिमांशु का लक्ष्य भारत के लिए ओलिंपिक में पदक जीतना है. 2022 से हाई जंप की ट्रेनिंग करने वाले हिमांशु अभी तक पांच नेशनल मेडल जीत चुके हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version