जमशेदपुर. जमशेदपुर की टीम ने रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के ओवल मैदान में खेले गये जेएससीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट एचपी बोधनवाला ट्रॉफी के एक मैच में पाकुड़ को 271 रन से हराया. जमशेदपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 448 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. अर्णव सिन्हा ने 99 गेंदों में 7 छक्के व 13 चौके की मदद से 133 रनों की धमाकेदार पारी खेली. शरणदीप सिंह भाटिया ने 87 व विवेक कुमार ने 62 रनों का योगदान दिया. जवाब में पाकुड़ की टीम 31.1 ओवर में 177 रन पर ढेर हो गयी. जमशेदपुर की ओर से लेग स्पिनर अजय सोनू टी ने 8.1 ओवर में 30 रन देकर छह विकेट अपने नाम किये. अर्णव सिन्हा प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
संबंधित खबर
और खबरें