Jamshedpur news. पत्थर खनिज का अवैध खनन एवं भंडारण मामले में प्राथमिकी दर्ज, हाइड्रोलिक एक्सकेवेटर जब्त
बिना खनन पट्टा या अनुज्ञप्ति धारण किये खनिज का उत्खनन एवं भंडारण अवैध
By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 17, 2025 6:20 PM
Jamshedpur news.
उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में पटमदा अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को खनन विभाग, सीओ, डीएसपी एवं थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त छापेमारी की गयी. कार्रवाई के दौरान मौजा सिसदा में अवैध रूप से पत्थर खनिज का अवैध खनन एवं भंडारण पाया गया. इस दौरान 50 हजार सीएफटी पत्थर बोल्डर तथा टाटा हिटाची हाइड्रोलिक एक्सकेवेटर मशीन को भी जब्त किया गया. इस मामले में जब्त वाहन के मालिक के सुभाष शाही के खिलाफ झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 के तहत खान एवं खनिज विकास एवं विनिमय 1957 एवं अन्य सुसंगत धाराओं में खान निरीक्षक अरविंद उरांव द्वारा पटमदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. कोई भी व्यक्ति बिना खनन पट्टा या अनुज्ञप्ति धारण किये खनिज का उत्खनन एवं भंडारण नहीं कर सकता है. ऐसा करते पाये जाने पर सुसंगत धाराओं में विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है