Jamshedpur news. बागबेड़ा : रेलवे क्वार्टर में मृत मिले युवक का शिनाख्त करने पहुंचे परिजन, हत्या का लगाया आरोप
दो अप्रैल को सैफ अली बस्ती की एक लड़की को लेकर भाग गया था, इधर बहन जुगसलाई पुलिस पर भाई के गायब होने का सनहा दर्ज नहीं करने का लगाया आरोप
By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 4, 2025 7:45 PM
Jamshedpur news.
बागबेड़ा थानांतर्गत रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी क्वार्टर नंबर टी/105 में मिले शव की शिनाख्त को लेकर मृतक के परिवार के लोग रविवार को बागबेड़ा थाना पहुंचे. परिजनों ने दावा किया है कि शव सैफ अली (25) का है. वह जुगसलाई हबीब नगर का रहने वाला था. रविवार को जानकारी मिलने के बाद सैफ अली की बहन सब्बो और बस्ती के कई लोग पहले क्वार्टर के पास पहुंचे. उसके बाद उन लोगों ने बागबेड़ा थाना पहुंच कर हंगामा किया. बागबेड़ा पुलिस मामले को शांत कराया.
भाई की हत्या हुई है : बहन
एक दिन पूर्व घर वालों को जानकारी मिली कि बागबेड़ा के ट्रैफिक कॉलोनी क्वार्टर नंबर टी/105 में एक युवक का शव मिला था. उसके बाद रविवार को वे लोग ट्रैफिक कॉलोनी क्वार्टर नंबर टी/105 के पास पहुंच कर हंगामा करने लगे. बागबेड़ा पुलिस ने परिजनों को घटना स्थल को दिखाया. मृतक की बहन सब्बो ने बताया कि मौके से उसके भाई सैफ का खून लगा हुआ रूमाल बरामद हुआ है. सब्बो ने बताया कि पुलिस का कहना है कि जिस जगह पर सैफ का शव मिला था, उस स्थान पर करंट था. पुलिस ने मौत का कारण करंट लगना बताया था, लेकिन उक्त स्थान पर बिजली का कोई तार नहीं है. बहन ने आरोप लगाया है कि उसके भाई की नियोजित तरीके से हत्या की गयी है.
करंट से हुई मौत, शिनाख्त नहीं होने के कारण चार दिन बाद किया अंतिम संस्कार : बागबेड़ा पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है