Jamshedpur news.देश में महंगाई चरम पर, गैस सिलिंडर भी महंगा : आनंद बिहारी
गोलमुरी प्रखंड कांग्रेस एवं मंडल कमेटी के तत्वावधान में नुक्कड़ सभा का आयोजन
By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 20, 2025 8:48 PM
Jamshedpur news.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस व पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर रविवार को गोलमुरी प्रखंड कांग्रेस एवं मंडल कमेटी के तत्वावधान में गोलमुरी में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. नुक्कड़ सभा में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है. अब तो भाजपा सरकार ने रसोई गैस सिलिंडर के मूल्य 50 रुपये से बढ़ा दिया है. देश में दिनों दिन शिक्षित बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है. मोदी सरकार महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस पार्टी के मुख्य पत्र नेशनल हेराल्ड के संपत्ति का गलत उद्देश्य से ईडी विभाग द्वारा अधिग्रहण करने तथा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण को नेशनल हेराल्ड मामले में आरोप पत्र दाखिल करवा रही है, जो अत्यंत ही अमर्यादित है. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष अतुल गुप्ता, सामंता कुमार, जसवंत सिंह जस्सी, सुखदेव सिंह मल्ली, जे एस बदरी, राजकिशोर प्रसाद, संजय घोष, सुल्तान अहमद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है