Jamshedpur news. डेंगू की रोकथाम के लिए सक्रिय रुख अपनाने व व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश

पूर्व में चिह्नित हॉट स्पॉट में अभी से ही टास्क फोर्स गठित कर सफाई अभियान चलायें

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 16, 2025 6:57 PM
feature

Jamshedpur news.

जिला उपायुक्त कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार डेंगू की रोकथाम, नियंत्रण एवं बचाव के लिए डेंगू टास्क फोर्स की बैठक उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में हुई. बरसात के दिनों में डेंगू का प्रसार नहीं हो, इसके लिए क्या-क्या एहतियाती कदम उठाये जा सकते हैं, इसे लेकर विस्तृत चर्चा की गयी.

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नगर निगम तथा अन्य शहरी निकाय नियमित रूप से फॉगिंग, एंटी लार्वा स्प्रे, नालों की सफाई तथा जलजमाव वाले क्षेत्रों की पहचान कर उन्हें दूर करने का अभियान चलायेंगे. साथ ही आमजन को जागरूक करने हेतु विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जायेगा. जिला मलेरिया पदाधिकारी द्वारा डेंगू के लक्षण, परीक्षण की व्यवस्था, इलाज की प्रक्रिया एवं रोकथाम संबंधी उपायों की जानकारी दी गयी. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार, एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ जुझार मांझी, एसीएमओ डॉ जोगेश्वर प्रसाद, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ ए मित्रा, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, एमओआइसी समेत निजी अस्पताल, कंपनी, जुस्को तथा अन्य स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version