शराब दुकान लूटकांड में अंतरराज्यीय गिरोह के आठ अपराधी गिरफ्तार, 55 पेटी विदेशी शराब जब्त

Jamshedpur Crime News: शराब दुकान में लूटकांड करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह के आठ अपराधी गिरफ्तार, 55 पेटी विदेशी शराब जब्त

By Nikhil Sinha | July 11, 2024 10:11 PM
an image

Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों समेत आसपास के जिले और राज्यों में शराब दुकान में लूट और डकैती करने वाले गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के कुछ लोग अब भी फरार हैं.

इन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पकड़े गये अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने 55 पेटी अंग्रेजी सामान को बरामद किया है. जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये बतायी जा रही है. गिरफ्तार होने वालों में जुगसलाई के मो राजू उर्फ बिजय मुंडा,सिदगोड़ा के दिलीप कालिंदी, जुगसलाई के मो. अफजल,सिदगोड़ा के अंकित करण, गम्हरिया के लालटू गोराई, खिरोद गोराई, साकची के राजा सिंह और गोलमुरी के साबा सिंह उर्फ लड्डू सिंह शामिल हैं.

लगातार हो रही थी शराब दुकान में चोरी-डकैती

पुलिस ने सभी से पूछताछ करने के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया. उक्त जानकारी पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल ने जमशेदपुर के टेल्को थाना में संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी. एसएसपी ने बताया कि कई दिनों से शहर में लगातार शराब दुकान में चोरी-डकैती, डीजीएम के घर लूट समेत कई घटनाएं हो रहीं थीं. इसको ध्यान में रखते हुए सिटी एसपी ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया था.

10 जुलाई को एनएच-33 पर सालबनी के पास ली कार की तलाशी

उन्होंने बताया कि 10 जुलाई को सूचना मिली कि एक कार में सवार होकर छह-सात अपराधकर्मी किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद जिले के सभी थाना को अलर्ट किया गया. वाहनों की जांच के दौरान NH-33 के सालबनी के पास एक कार को रोका गया.

अंधेरे का फायदा उठाकर 3 अपराधी हो गए फरार

पुलिस ने अफजल, राजू, दिलीप और अंकित को गिरफ्तार कर लिया. अंधेरे का फायदा उठाकर अफरोज, फिरोज और कोदू मौके से फरार हो गये. पूछताछ के दौरान उन लोगों ने बताया कि वे लोग घाटशिला में डकैती करने जा रहे थे. चार अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बारी बारी से सभी अपराधकर्मी को छापेमारी कर पकड़ा. उन लोगों के निशानदेही पर छापेमारी कर कई औजार भी बरामद किया है.

DGM के घर लूट मामले में 2 गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया कि आइएसडब्ल्यूपी के डीजीएम अरविंद कुमार सिंह के घर में प्रवेश कर उनकी पत्नी ने 10 हजार रुपये नकद, सोने की चेन की लूट करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस कांड में शामिल दो लोगों युवक अंकित करण और मो. अफजल को पुलिस ने पकड़ा है. इस कांड में शामिल दो अपराधी अब भी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस को फरार दो अपराधियों के बारे में भी जानकारी मिल गयी है.

शराब चोरी करने के बाद गम्हरिया- पुरुलिया में बेचते थे

एसएसपी ने बताया कि शराब की चोरी करने के बाद गिरोह के लोग शराब को अलग अलग जगहों पर बेच देते थे. गिरोह के लोगों ने गम्हरिया के लालटू गोराई और खिरोद गाेराई को शराब बेचने के लिए दे देता था. उसके बाद वे लोग अवैध रूप से शराब बेचने वाले लोगों से संपर्क की शराब की बोतल को बेच देते थे. एसएसपी ने बताया कि गिरोह के लोगों ने पश्चिम बंगाल, ओड़िशा के साथ-साथ झारखंड के कई जिलों में शराब की सप्लाई की है. ये लोग चुनी हुई दुकानों में भी शराब की सप्लाई करते थे.

बिना गार्ड वाली दुकान को बनाते थे निशाना

पुलिस ने बताया कि गिरोह के लोग बिना गार्ड वाले शराब दुकान को निशाना बनाते थे. घटना को अंजाम देने के पूर्व वे लोग दुकान की रेकी करते है. रेकी के दौरान दुकान में प्रवेश करने की जगह, भागने वाली सड़क और सुरक्षा व्यवस्था का पूरा पूरा छानबीन कर लेते थे. उसके बाद वे लोग गुट बना कर घटना को अंजाम देते हैं.

घटना के एक दिन पूर्व गिरोह के लोग भी दुकान की पूरी सिस्टम से अवगत हो जाते थे. उसके बाद लूट या चोरी की घटना को अंजाम देते थे. वहीं दूसरी ओर शराब दुकान में काम करने वाले कुछ युवकों को भी इन लोगों ने सूचना देने के लिए शामिल कर रखा था. शराब दुकान में काम करने वाले लोग गिरोह के लोगों दुकान में माल के बारे में जानकारी देते थे.

घटनास्थल पर नहीं ले जाते मोबाइल

सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि गिरोह का कोई भी सदस्य घटना के दौरान अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखता. घटना को अंजाम देने के कुछ घंटे पूर्व ही खुद को मोबाइल से दूर कर लेते हैं. गिरोह का सदस्य विजय मुंडा फायरिंग करने के बाद मौके से खोका भी चुन लेता था, ताकि पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाये. एक ही गिरोह इन कांडों को अंजाम दे रहा था. इस कारण से कदमा और बिरसानगर में दुकान की छत काटकर शराब दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देते थे, ताकि किसी को कोई शक नहीं हो.

अफजल और खिरोद उपलब्ध कराते थे वाहन

एसएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए अफजल और खिरोद वाहनों को उपलब्ध कराते थे. फोर्ड कार, क्वालिस और मारुती कार अफजल ने ही उपलब्ध कराया था. वहीं जिस बोलेरो को पुलिस ने जब्त किया है. वह चोरी की है. इस बोलेरो को ओडिसा से चोरी किया गया था. पुलिस उनके पास से जब्त अन्य गाड़ियों के बारे में पता लगाने का काम कर रही है.

पुलिस ने 20 मामलों का किया उद्भेदन

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मार्च 2024 से ही शहर और आसपास के जिले में घटना को अंजाम दे रहे थे. गिरोह की पहचान नहीं हो पाए, इसलिए घटना को अंजाम देने का तरीका बदल देते थे. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये सभी अपराधकर्मियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. पूर्वी सिंहभूम जिले के अलावे अन्य जिला में भी गिरोह ने कांड किए हैं. इस गिरोह का सरगना मो राजू उर्फ विजय मुंडा और दिलीप कालिंदी है. इन दोनों के द्वारा ही अधिकांश घटनाओं को अंजाम देने की योजना बनायी जाती है. उसके बाद घटना को अंजाम दिया जाता है. गिरोह ने टेल्को, बिष्टुपुर, गोविंदपुर, सोनारी, मानगो, साकची, सीतारामडेरा, बिरसानगर, एमजीएम, सिदगोड़ा, मउभंडार, घाटशिला, चांडिल, कपाली और चक्रधरपुर में लूट एवं डकैती की घटना को अंजाम दिया है.

बरामदगी

  • देशी कट्टा- 1
  • जिंदा गोली – 2
  • लाल रंग की फोर्ड आईकन कार- 1 कार
  • क्वालिस कार – 1 कार
  • मारुती ओमनी – 1 कार
  • विदेशी शराब- 55 पेटी
  • ताला काटने वाला कटर- 1
  • लोहे का सब्बल -2
  • कैंची -1
  • मोबाइल -8

Also Read

टेल्को डीजीएम और कदमा शराब दुकान में हुए लूटकांड में पुलिस को मिला सुराग, एसआइटी गठित

एमआरपी से ज्यादा पैसे लेने पर दो शराब दुकान के कर्मी पर हुई कार्रवाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version