Jamshedpur News : मंईयां योजना में गड़बड़ी में बीडीओ व पंचायत सचिव की संलिप्तता भी आयी सामने
Jamshedpur News : मंईयां सम्मान योजना में सामने आयी गड़बड़ी में बीडीओ व पंचायत सचिव की संलिप्तता सामने आयी है.
By RAJESH SINGH | July 22, 2025 1:20 AM
कई सीएसपी संचालक भी पाये गये दोषी, होगी कार्रवाई : ऋषभ गर्ग
ग्रामीण एसपी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में दिये कई दिशा-निर्देश
Jamshedpur News :
मंईयां सम्मान योजना में सामने आयी गड़बड़ी में बीडीओ व पंचायत सचिव की संलिप्तता सामने आयी है. इसके अलावा अबतक की जांच में सीएसपी कई संचालक भी दोषी पाये गये हैं. पुलिस वैसे सीएससी संचालकों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांग रही है. जरुरत पड़ने पर उनके खिलाफ कोर्ट में वारंट की अर्जी दाखिल कर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने कही. सोमवार को ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ग्रामीण क्षेत्र के थाना प्रभारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक कर रहे थे. बैठक में मुख्य रूप से गालूडीह थाना में मंईयां योजना में हुई गड़बड़ी मामले में दर्ज केस की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान यह बातें भी सामने आयी कि कई मृत लोगों के नाम भी योजना से जोड़ा गया और उनके खाते में भी योजना की राशि भेजी गयी है. इस मामले में बीडीओ व पंचायत सचिव के साथ-साथ सीएससी संचालक को दोषी पाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है