जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और मोहन बगान सुपर जायंट्स के बीच तीन अप्रैल को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन सुपर लीग का सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा. इस मुकाबले के लिए मोहन बगान की टीम मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचेगी. शहर में पहली बार होने वाली आइएसएल के सेमीफाइनल को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. जमशेदपुर फुटबॉल प्रबंधन ने मुकाबले कि लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है. मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से किये जा रहे हैं. मंगलवार से फुटबॉल प्रेमी पारसी टेंपल के बगल में स्थित टिकट काउंटर से टिकट ले सकते हैं. टिकटों की सबसे न्यूनतम मूल्य 50 रुपये व उच्चतम मूल्य 3000 रुपये है. वहीं, 150 और 250 रुपये की टिकट भी बेचे जा रहे हैं. वीआइपी टिकट का मूल्य 499 रुपये व हॉस्पिटालिटी टिकट का मूल्य 3 हजार रुपये है. ऑनलाइन टिकट ticketgenie.in पर उपलब्ध है. जेएफसी के ऑस्ट्रेलिया स्ट्राईकर मरे ने वाटसन से की मुलाकात जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम में शामिल ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल जॉर्डन मरे ने अपने हम वतन शेन वाटसन से सोमवार को गुवाहाटी हवाई अड्डे पर मुलाकात की. ऑस्ट्रेलिया के वॉलोन्गॉन्ग के रहने वाले मरे ने बताया कि शेन वाटसन का रोजवीले में है. उनके घर की दूरी मेरे घर से मात्र एक घंटे की है. दोनों ने भारतीय में विकिस हो रहे स्पोर्ट्स कलचर पर लंबी चर्चा की.
संबंधित खबर
और खबरें