ISL SEMIFINAL MOHAN BAGAN VS JFC TICKET AVILABLE: शहर में पहली बार होगा आइएसएल का सेमीफाइनल, टिकटों की बिक्री शुरू

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और मोहन बगान सुपर जायंट्स के बीच तीन अप्रैल को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन सुपर लीग का सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा.

By NESAR AHAMAD | March 31, 2025 11:19 PM
an image

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और मोहन बगान सुपर जायंट्स के बीच तीन अप्रैल को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन सुपर लीग का सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा. इस मुकाबले के लिए मोहन बगान की टीम मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचेगी. शहर में पहली बार होने वाली आइएसएल के सेमीफाइनल को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. जमशेदपुर फुटबॉल प्रबंधन ने मुकाबले कि लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है. मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से किये जा रहे हैं. मंगलवार से फुटबॉल प्रेमी पारसी टेंपल के बगल में स्थित टिकट काउंटर से टिकट ले सकते हैं. टिकटों की सबसे न्यूनतम मूल्य 50 रुपये व उच्चतम मूल्य 3000 रुपये है. वहीं, 150 और 250 रुपये की टिकट भी बेचे जा रहे हैं. वीआइपी टिकट का मूल्य 499 रुपये व हॉस्पिटालिटी टिकट का मूल्य 3 हजार रुपये है. ऑनलाइन टिकट ticketgenie.in पर उपलब्ध है. जेएफसी के ऑस्ट्रेलिया स्ट्राईकर मरे ने वाटसन से की मुलाकात जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम में शामिल ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल जॉर्डन मरे ने अपने हम वतन शेन वाटसन से सोमवार को गुवाहाटी हवाई अड्डे पर मुलाकात की. ऑस्ट्रेलिया के वॉलोन्गॉन्ग के रहने वाले मरे ने बताया कि शेन वाटसन का रोजवीले में है. उनके घर की दूरी मेरे घर से मात्र एक घंटे की है. दोनों ने भारतीय में विकिस हो रहे स्पोर्ट्स कलचर पर लंबी चर्चा की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version