सब्जी बेचनेवाले के बेटे के हाथों में है गजब का जादू, जयंती पर जमशेदजी टाटा को ऐसे किया नमन, रद्दी कागज में भी डाल देते हैं जान

Jamsetji Tata Picture On Coin: पूर्वी सिंहभूम के सुमन गोप ने दो रुपए के सिक्के पर जमशेदजी टाटा की तस्वीर बनाकर उन्हें जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किया है. सब्जी बेचनेवाले के बेटे सुमन रद्दी कागज में जान फूंक देते हैं.

By Guru Swarup Mishra | March 6, 2025 5:45 AM
an image

Jamsetji Tata Picture On Coin: गालूडीह (पूर्वी सिंहभूम): जमशेदजी टाटा की जयंती पर गालूडीह के चोड़िंदा निवासी युवा कलाकार सुमन गोप ने दो रुपये के सिक्के पर जमशेदजी टाटा की तस्वीर बना डाली. सुमन गोप ने कहा कि वह पेंटिंग और आकर्षक कलाकृतियां भी गढ़ते हैं. पहली बार दो रुपए के सिक्के पर मिनिएचर पेंटिंग बनायी है. वह भी जमशेदजी टाटा की. इससे वह काफी खुश हैं. उनके पिता सब्जी बेचकर परिवार चलाते हैं, पर सुमन ने अपनी प्रतिभा को गरीबी के बोझ तले दम तोड़ने नहीं दिया. जो सामान लोग फेंक देते हैं, उसी से वह एक से बढ़कर एक कलाकृतियां गढ़ रहे हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इनकी कला की सराहना कर चुकी हैं.

रद्दी कागज से गढ़ देते हैं कलाकृति

सबजी बेचनेवाले के बेटे के हाथों में गजब का जादू है. ये अपनी कलाकारी से रद्दी कागज में भी जान फूंक देते हैं. सुमन गोप अद्भुत कलाकार हैं. वह पश्चिम बंगाल में गमछा से मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा बना चुके हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी उनकी सराहना कर चुकी हैं. वह पेड़ की जड़ और रद्दी कागज से मां सरस्वती की आकर्षक मूर्तियां भी बनाते हैं. उन्होंने हाल में पेड़ की जड़ से ओलंपिक में भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा की कलाकृति गढ़ी थी. सुमन गोप ने पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम कला प्रदर्शनी में कला गढ़ने की बारीकियां सीखी थीं. उसके बाद से वे लगातार शानदार कलाकृतियां बना रहे हैं. चारों तरफ उनकी कलाकारी की तारीफ हो रही है.

पिता सब्जी बेचकर चलाते हैं परिवार


सुमन गोप के पिता पूर्णचंद्र गोप लोकल ट्रेन से सब्जी लेकर जमशेदपुर बेचने जाते हैं. वहां हाट-बाजार में सब्जी बेचकर परिवार चलाते हैं. सुमन गोप गरीबी में पले-बढ़े हैं. पिता के काम में हाथ भी बंटाते हैं, पर अपनी कला नहीं छोड़ते. उनके हाथों में जादू है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version