Jamshedpur News : 30 जून तक होल्डिंग टैक्स जमा करने पर 15% की छूट
Jamshedpur News : मानगो नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले 30 जून तक एकमुश्त होल्डिंग टैक्स का भुगतान कर छूट का लाभ पा सकते हैं.
By RAJESH SINGH | June 28, 2025 12:37 AM
Jamshedpur News :
मानगो नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले 30 जून तक एकमुश्त होल्डिंग टैक्स का भुगतान कर छूट का लाभ पा सकते हैं. मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर सह नोडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए होल्डिंग टैक्स भुगतान में छूट की अंतिम तिथि 30 जून 2025 तक है. इसके बाद छूट का लाभ नहीं मिलेगा. होल्डिंग टैक्स सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नगर निगम कार्यालय में जाकर जमा कर सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन भी टैक्स का भुगतान कर सकते हैं. छूट का लाभ के लिए मात्र तीन दिन शेष बच गये हैं. 30 जून के बाद बकाया टैक्स पर प्रतिमाह 1% की दर से ब्याज देनी होगी. जिन लोगों ने अभी तक मकानों या दुकानों का होल्डिंग नंबर नहीं लिया है या जिन लोगों की पहले खाली जमीन थी और अब उस पर भवन का निर्माण करा लिये हैं या मकानों का विस्तार किये हैं, उनको असेसमेंट कराकर टैक्स का भुगतान करना होगा.
कितना मिलेगा टैेक्स में छूट
रविवार को भी जमा होगा होल्डिंग टैक्स
मानगो नगर निगम कार्यालय में 29 जून रविवार को भी होल्डिंग टैक्स जमा होगा. शुक्रवार को भी मानगो नगर निगम कार्यालय खुला रहा. आम दिनों की तरह लोगों ने होल्डिंग टैक्स जमा किया. सर्किल मैनेजर शिवम कुमार सहित स्पेरो टेक एजेंसी के कर्मचारियों ने होल्डिंग टैक्स जमा लिया.
अब तक 5.10 करोड़ की वसूली
वर्जन…
प्रदीप कुमार, सिटी मैनेजर सह नोडल पदाधिकारीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है