अनुकूल वातावरण में पढ़ पायेंगे पुलिसकर्मियों के बच्चे, गोलमुरी पुलिस लाइन में खुला बाल पुस्तकालय

अनुकूल वातावरण में पढ़ पायेंगे पुलिसकर्मियों के बच्चे, गोलमुरी पुलिस लाइन में खुला बाल पुस्तकालय

By AKHILESH KUMAR | March 25, 2025 12:55 AM
feature

जमशेदपुर. गोलमुरी पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने एक अनोखी पहल की है. एसएसपी ने गोलमुरी पुलिस लाइन में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बाल पुस्तकालय सह वाचनालय का उद्घाटन सोमवार को किया. इस दौरान उनके साथ ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. एसएसपी ने कहा कि अब पुलिस लाइन परिसर में खुले बाल पुस्तकालय में बच्चे बैठकर अध्ययन कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि गोलमुरी पुलिस लाइन में बाल पुस्तकालय शुरू करने को लेकर प्रभात खबर के वरीय संपादक संजय मिश्र ने सुझाव दिये थे. पुस्तकालय को लेकर उनसे कई बार बातचीत हुई. कई किताबों का नाम भी उनके द्वारा बताया गया. उनकी पहल पर पुलिस लाइन में पुस्तकालय खोलने का निर्णय लिया गया. इस दौरान करीब पांच माह पूर्व जगह का निरीक्षण कर स्थान को चयनित किया गया था. उन्होंने बताया कि कई बार ऐसा देखा जाता है कि घर में रिश्तेदार के आने और कमरे का अभाव होने पर बच्चों को पढ़ने में दिक्कत होती है. ऐसे में बच्चे चाह कर भी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. लेकिन, अब बाल पुस्तकालय खुलने के बाद पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चे बड़े आराम से अच्छे वातावरण में पढ़ाई कर सकेंगे. यह बाल पुस्तकालय हर दिन दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक खुला रहेगा. एसएसपी ने बताया कि बाल पुस्तकालय का उद्घाटन 400 पुस्तकों के साथ किया गया है. यहां लगभग 50 बच्चों के बैठने के लिए टेबल-कुर्सी लगाये गये हैं. वहीं, बाल पुस्तकालय के उद्घाटन के बाद बच्चों ने अपनी पसंद की किताबों का अध्ययन भी किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version