जमशेदपुर में LIC की दो शाखा से 70 लाख रुपये नगद की चोरी, DVR भी साथ ले गये बदमाश

Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर में एलआईसी की दो शाखा से 70 लाख रुपये की चोरी हुई है. चोरों ने वहां लगे डीवीआर भी साथ ले गये. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Sameer Oraon | April 2, 2025 9:31 PM
an image

जमशेदपुर : बिष्टुपुर मेन रोड हिन्दुस्तान बिल्डिंग स्थित एलआईसी के दो शाखा में मंगलवार की रात बदमाशों ने लॉकर खोलकर 70 लाख रुपये की चोरी कर ली. चोरों को इस बात की जानकारी थी कि शाखा में सीसीटीवी कैमरा लगा है. इस कारण चोर दोनों शाखा का डीवीआर भी साथ ले गये. बुधवार की सुबह जब एलआईसी कैब और एलआईसी शाखा दो के ब्रांच मैनेजर व अन्य कर्मचारी पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई. रुपये से भरा दोनों लॉकर दोनों शाखा के ब्रांच मैनेजर के चैंबर में रखा था. एलआईसी कैब शाखा के मैनेजर के चेंबर की खिड़की का शीशा टूटा हुआ था. लॉकर से रुपये गायब थे. नजारा देख एलआईसी के पदाधिकारी व कर्मचारी हैरान हो गये. उन्होंने इसकी जानकारी बिष्टुपुर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. एलआईसी के पदाधिकारियों ने दोनों शाखा से करीब 70 लाख रुपये चोरी होने की बात बतायी है. जिसमें एलआईसी शाखा दो से 50 से 55 लाख रुपये और एलआईसी कैब शाखा से 15 से 20 लाख रुपये की चोरी हुई है.

खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर घुसे चोर

कर्मचारियों के अनुसार चोर एलआईसी कैब के ब्रांच मैनेजर की खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर घुसे. जिसके बाद लॉकर से रुपये निकालने के बाद डीवीआर भी निकाल लिया. फिर संभवत: बालकोनी के रास्ते उपर एलआईसी शाखा दो में घुसे और लॉकर से रुपये निकालने के बाद फरार हो गये.

Also Read: पर्यावरण के प्रति गजब का प्रेम! प्रकृति को बचाने के लिए 15 माह से साइकल यात्रा कर रहा झारखंड का यह शख्स

बैंक बंद होने के कारण लॉकर में रखे थे रुपये

कर्मचारियों के अनुसार वित्तीय वर्ष खत्म हो गया है. पिछले तीन दिनों से बैंक बंद होने के कारण पैसा शाखा के लॉकर में रखा गया था. एलआईसी शाखा दो के ब्रांच मैनेजर राकेश रंजन सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को कार्यालय में काम खत्म कर घर चले गये थे. बुधवार की सुबह जब कार्यालय पहुंचे तो सीसीटीवी काम नहीं कर रहा था. जिसके बाद इंजीनियर से संपर्क किया. इंजीनियर पहुंचा तो जांच में पता चला कि डीवीआर गायब है. इसके अलावा लॉकर से रुपये भी गायब थे.

एक माह पूर्व कार्यालय का हुआ था जीर्णोद्धार

कर्मचारियों के अनुसार फरवरी माह में ही कार्यालय का जीर्णोद्धारर किया गया है. पूर्व में खिड़की के बाहरी हिस्सा में जाली व रॉड लगा था. लेकिन जीर्णोद्धार के दौरान जाली हटा दी गयी. जीर्णोद्धार का काम कर रहे कर्मचारियों को कार्यालय की पूरी जानकारी थी. इधर, इस मामले में पुलिस एलआईसी के पदाधिकारी व कर्मचारी की संलिप्तता की भी जांच कर रही है.

एफएसएल टीम ने जुटाये सबूत

घटना की सूचना पर बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस की सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने मौके से फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य जुटाये हैं. पुलिस कर्मचारियों, पदाधिकारियों और जीर्णोद्धार कार्य करने वाली कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. एलआईसी के ब्रांच मैनेजर ने 70 लाख रुपये नगद चोरी होने की शिकायत की है. मामले की जांच की जा रही है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version