Jamshedpur Crime News: शराब नहीं पिलायी, तो साथी का सिर धड़ से अलग कर हाथ में लेकर घूमता रहा, भेजा गया जेल

Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर में शराब नहीं पिलायी, तो साथी का सिर धड़ से अलग कर दिया और हाथ में लेकर घूमता रहा. ग्रामीणों ने उसे पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद उसे जेल भेजा गया.

By Guru Swarup Mishra | June 2, 2024 7:57 PM
an image

जमशेदपुर: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के एमजीएम थाना क्षेत्र के कुदलुंग गांव में शराब पिलाने के विवाद में मिथुन टुडू ने अपने ही साथ रहने वाले निमाई महतो (60 वर्ष) का सिर धड़ से अलग कर दिया और सिर लेकर इधर-उधर घूमता रहा. ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में मृतक के पुत्र प्रह्लाद महतो के बयान पर एमजीएम थाने में मिथुन टुडू के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

एक हाथ में हथियार व दूसरे में सिर लेकर पहुंचा घर

जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह ही मिथुन टुडू ने निमाई महतो (60 वर्ष) की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह एक हाथ में दावली (हथियार) और दूसरे हाथ में निमाई महतो का सिर लेकर इधर-उधर घूमता रहा. जब वह घर पहुंचा, तो उसे इस रूप में देख घरवाले हैरान हो गये. आसपास के लोगों ने उसके हाथ से दावली छीन लिया और उसे रस्सी से बांध दिया. इसके बाद एमजीएम थाने को सूचित किया. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. पुलिस मिथुन टुडू को गिरफ्तार कर थाना ले गयी. वहीं, हत्या में प्रयुक्त दावली भी जब्त कर लिया.

साथ-साथ दोनों पीते थे शराब

पूछताछ में मिथुन टुडू ने पुलिस को बताया कि वे दोनों ( मिथुन और मृतक निमाई महतो) साथ में शराब पीते थे. एक दिन मिथुन और दूसरे दिन निताई शराब पीने का खर्च देता था. चार दिन पूर्व मिथुन ने निताई को शराब पिलायी थी, लेकिन दूसरे दिन निताई ने शराब नहीं पिलायी. इस कारण दोनों में विवाद हुआ था. उसके बाद मिथुन ने निमाई को सबक सिखाने की धमकी दी थी. रविवार की सुबह निताई को अकेला पाकर मिथुन ने दावली से उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया.

पिता आम लाने घर से निकले थे : प्रह्लाद

हत्या की जानकारी मिलने पर मृतक का बेटा प्रह्लाद महतो पहुंचा. पिता का शव देख वह अपना सुध-बुध खो बैठा. प्रह्लाद महतो ने बताया कि वह मानगो गुरुद्वारा बस्ती में किराये के मकान में रहकर मजदूरी करता है. मां सब्जी बेचती है. पिता निमाई महतो खेती करते थे और घर पर ही रहते थे. रविवार की सुबह आम लाने घर से पैदल निकले थे. इसी दौरान रास्ते में मिथुन ने उनकी हत्या कर दी.

Also Read: Ranchi Crime News: रांची के एक्स्ट्रीम बार में घुसकर डीजे बजानेवाले की हत्या करने का आरोपी बिहार के गया से अरेस्ट

Also Read: Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर में बेसन-सत्तू सप्लायर की लाठी-डंडे से पीटकर व पत्थर से कूचकर हत्या

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version