जमशेदपुर : बिजली का फेज बदलने के विवाद में युवक को चाकू मारा, मौत

जमशेदपुर में बिजली का फेज बदलने के विवाद पर एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक के दोस्त के पेट में भी चाकू से वार किया गया. मामले में पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2023 11:13 AM
feature

जमशेदपुर के परसुडीह थानांतर्गत गदड़ा विकास भवन के पास आशु केवट (22) की चाकू के हमले से मौत हो गयी. चाकूबाजी में उसका साथी भोला पूर्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. आशु के बड़े भाई बासू केवट के बयान पर गदड़ा निवासी सूरज जायसवाल और उसके भाई शुभम जायसवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना सोमवार देर रात 11 बजे की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आशु केवट पेशे से डीजे और लाइट का काम करता था.

आशु के दोस्त ने बताया कि सोमवार की रात आशु के घर की बिजली गुल हो गयी. वह बिजली के खंभे के पास आकर फेज बदल रहा था. सूरज जायसवाल ने आशू से कहा कि अगर उसके घर की बिजली में कोई गड़बड़ी हुई तो वह परिवार के सभी लोगों की भी पिटाई करेगा. इसे लेकर सूरज व आशु का विवाद हुआ. सूरज व उसके भाई शुभम ने आशु की पिटाई की. यह देखकर आशु का दोस्त भोला पूर्ति बीच-बचाव करने आया. तभी सूरज ने घर से चाकू लाकर आशु के सीने और पेट पर कई वार किये.

भोला के पेट में भी चाकू से वार किया. दोनों घायल को सदर अस्पताल ले जाया गया. आशु को ब्रह्मानंद और भोला को जमशेदपुर टीएमएच रेफर किया गया. ब्रह्मानंद में सर्जन नहीं होने के कारण आशु को रिम्स रेफर कर दिया गया. रांची जाने के क्रम में बुंडू के पास ही उसकी मौत हो गयी.

Also Read: झारखंड : प्रेमिका से शादी के लिए की बेटे की हत्या, पत्नी को भी रास्ते से हटाने की थी योजना

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version