Jamshedpur News : मानगो की सफाई व्यवस्था पर डीएमसी ने जतायी नाराजगी, ठेका कंपनी क्यूब को शोकॉज
मानगो नगर निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने ठेका कंपनी क्यूब बेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को शोकॉज कर जवाब तलब किया है.
By RAJESH SINGH | May 10, 2025 12:54 AM
सुबह 7 बजे से सड़कों पर काम करेंगे सफाई मित्र, ड्रेस में आयेंगे नजर
Jamshedpur News :
मानगो नगर निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने ठेका कंपनी क्यूब बेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को शोकॉज कर जवाब तलब किया है. एजेंसी के प्रतिनिधि को पांच दिनों के अंदर अपना वर्क प्लान प्रस्तुत करने, अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी है. शुक्रवार को उपनगर आयुक्त ने नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट और विकास योजनाओं की समीक्षा की. उप नगर आयुक्त ने निगम क्षेत्र के सभी खराब स्ट्रीट लाइट की तत्काल मरम्मत कराने और समय- समय पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया. बैठक में सहायक नगर आयुक्त अरविंद प्रसाद अग्रवाल, सिटी मैनेजर प्रदीप कुमार, अभियंता अमित आनंद, जितेंद्र कुमार, क्यूब एजेंसी के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.
सफाई कार्यों का सिटी मैनेजर करेंगे देखरेख, ड्रेस में नजर आयेंगे कर्मी
योजनाओं को शुरू करने का आदेश
बैठक में उप नगर आयुक्त ने मानगो निगम क्षेत्र में लंबित सभी योजनाओं को शुरू करने का आदेश दिया. उन्होंने सभी कनीय और सहायक अभियंता को जल्द से जल्द इकरारनामा सुनिश्चित करने और जिन योजनाओं का अब तक कार्य आरंभ नहीं हो पाया है, उसे जल्द से जल्द शुरू कराने को कहा है. साथ ही विकास की सभी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने को कहा है. एक सप्ताह के बाद फिर से समीक्षा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है