जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ क्षेत्र के सुंडीसोल गांव के युवक कृष्णा सोरेन ने कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी संताली व हिंदी फुललेंथ की फिल्म ”सुंडी: रॉबिन हुड ऑफ संताल्स” के पोस्टर का लोकार्पण किया. इसके साथ ही इस फिल्म के निर्माण की घोषणा की गयी. यह फिल्म पूर्वी सिंहभूम की जिले की एक सच्ची कहानी पर आधारित है. जल्द ही इसकी शूटिंग पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला, धालभूमगढ़, सोनाखून व जमशेदपुर से सटे आसपास के विभिन्न प्रमुख स्थलों में की जायेगी. 78वां वार्षिक कांस फिल्म महोत्सव 13 से 24 मई 2025 तक आयोजित किया जा रहा है. इस बीच गत 18 मई को ”सुंडी: रॉबिन हुड ऑफ संताल्स” का पोस्टर लॉन्च किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें