jamshedpur : झांकी में दिखे माता त्रिशला के चौदह सपने
सकल जैन संघ की ओर से गुरुवार को 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती मनायी गयी.
By AKHILESH KUMAR | April 11, 2025 12:48 AM
जमशेदपुर. सकल जैन संघ की ओर से गुरुवार को 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती मनायी गयी. सुबह साढ़े आठ बजे नरभेराम हंसराज स्कूल बिष्टुपुर से शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें भगवान महावीर के गर्भ में आने के बाद माता त्रिशला द्वारा देखे गये चौदह सपने को झांकी के माध्यम से दिखाया गया. ये झांकियां अलग-अलग चौदह कार पर दिखाई गयी थीं. इसके अतिरिक्त महिलाएं भी 14 स्वप्न के प्रतीक को माथे पर लेकर चल रही थीं. सभी स्वप्न चांदी से निर्मित थे, जिसे राहगीर रुक-रुककर देख रहे थे.
चांदी की पालकी में भगवान
मिलकर रहें सभी संघ
शोभायात्रा के बाद नरभेराम हंसराज स्कूल में सभा हुई. प्रियरंजना श्रीजी ने कहा कि सभी संघों को साथ मिलकर काम करना चाहिए. शाखाएं अलग-अलग हो सकती हैं, लेकिन काम सामूहिक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि गुलदस्ते की तरह रहना सीखिए. उन्होंने साधर्मी गुल्लक के महत्व पर प्रकाश डाला. कहा कि धर्म से जुड़े व्यक्ति की सहायता करना ही साधर्मी कहलाता है. सकल जैन संघ के संयोजक धीरज जैन ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम का संचालन सह संयोजक हेमेंद्र जैन ने किया. भरत भाई मंडिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर मुख्य अतिथि डॉ मंदार शाह, मनोज जैन, नकुल भाई कमानी और सभी संघ के अध्यक्ष व अन्य मौजूद रहे.
संध्या में हुआ भजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है