Jamshedpur News : छह साल बाद भी अधूरी है बिरसानगर पीएम आवास योजना, इंतजार में जरूरतमंद

Jamshedpur News : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बिरसानगर में घर मिलने का इंतजार कर रहे जरूरतमंदों का सपना अब भी अधूरा है.

By RAJESH SINGH | June 25, 2025 12:50 AM
an image

2019 में हुआ था शिलान्यास, अप्रोच रोड, ड्रेनेज, बिजली-पानी जैसे जरूरी कार्य भी अधूरे

Jamshedpur News :

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बिरसानगर में घर मिलने का इंतजार कर रहे जरूरतमंदों का सपना अब भी अधूरा है. योजना का शिलान्यास 23 फरवरी 2019 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुड़िया मैदान, बिरसानगर में किया था. योजना को दो साल में पूरा किया जाना था, लेकिन छह साल बीत जाने के बाद भी इसका निर्माण कार्य अधूरा है. झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (जुडको) प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण करा रही है. ब्लॉक नंबर-8 व 23 में निर्माण कार्य 90 फीसदी काम ही पूरा हुआ है. जबकि अप्रोच रोड, ड्रेनेज, गार्डवाल, बिजली, पानी इत्यादि का काम बचा हुआ है. जिस आवास योजना को मार्च 2021 तक पूरा होना था, वह अभी भी अधूरी है. प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अब तक 5366 आवासों की लॉटरी से हो चुकी है.

पहले होना था 9,592 आवासों का निर्माण, अब बन रहा 7372 आवास

ब्लॉक 8 को मिला फायर विभाग से एनओसी

दो ब्लॉक में निर्माण कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो गया है. ब्लॉक 8 को फायर विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी ) मिल गया है. इसके अलावा हर ब्लॉक में चार लिफ्ट की सुविधा मिलेगी. जुडको की ओर से दो लिफ्ट भी लगा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version