Jamshedpur News : सोनारी आदर्श सहकारी समिति चुनाव : दूसरे व अंतिम दिन निदेशक पद के लिए 33 सदस्यों ने किया नामांकन
Jamshedpur News : सोनारी आदर्शनगर स्थित सोनारी आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गयी है. समिति के निदेशक पद के लिए दूसरे और अंतिम दिन मंगलवार को 33 आजीवन सदस्यों ने अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद के समक्ष नामांकन किया.
By RAJESH SINGH | June 18, 2025 12:51 AM
Jamshedpur News :
सोनारी आदर्शनगर स्थित सोनारी आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गयी है. समिति के निदेशक पद के लिए दूसरे और अंतिम दिन मंगलवार को 33 आजीवन सदस्यों ने अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद के समक्ष नामांकन किया. सोमवार को पहले दिन समिति के निदेशक के 14 पदों के लिए 10 आजीवन सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया था. बुधवार को भरे गये नामांकन की स्क्रूटनी की जायेगी. 19 जून को प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी और 20 जून को आपत्ति-दावा लिया जायेगा. 45 आजीवन सदस्यों ने नि:शुल्क नामांकन फॉर्म लिया था, जिसमें से 43 ने नामांकन किया.
दूसरे दिन 33 आजीवन सदस्यों किया नामांकन
धनंजय डे, आनंद, समसुल हुसैन, समरेश दास, जयति मुखर्जी, सीमा दास, सस्मिता स्वाइन, एके चौधरी, स्मिता दलाई, डॉ एस मिश्रा, अरबिंदो घोष, संजू देवी, सत्यनारायण सिंह, फाल्गुनी राय, सुचित्रा कुमारी, उदय प्रकाश शरण, सुकु हांसदा, जमुना प्रसाद रजक, इंद्राणी राय चौधरी, कमला पंडा, सुनीता कुमारी, मधु सिंह, समविश्वा राव, दीप कुमार मंडल, राणा विनोद कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, एमएमए सिद्दिकी, साहिना परवीन, बाल्ली मार्डी, जितेंद्र कुमार यादव, अशोक कुमार उपाध्याय, पार्थो प्रकाश माझी, अवधेश कुमार सिंह ने नामांकन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है