Jamshedpur News : भारी बारिश के कारण अस्त-व्यस्त रही रेल यातायात, करीब 40 ट्रेनें देर से चलीं, कई रद्द

Jamshedpur News : भारी बारिश और ट्रैक पर बारिश का पानी जमा हो जाने के कारण रेलवे की यातायात व्यवस्था लगातार दूसरे दिन भी प्रभावित रही. करीब 40 से अधिक ट्रेनों का परिचालन देर से हुआ,

By RAJESH SINGH | June 21, 2025 12:58 AM
an image

Jamshedpur News :

भारी बारिश और ट्रैक पर बारिश का पानी जमा हो जाने के कारण रेलवे की यातायात व्यवस्था लगातार दूसरे दिन भी प्रभावित रही. करीब 40 से अधिक ट्रेनों का परिचालन देर से हुआ, जबकि करीब 13 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. इससे टाटानगर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मची रही. लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही हजारों यात्री परेशान दिखे. जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक कर रखा था, उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी. कई लोग बिना सूचना के स्टेशन पहुंचे और ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी पाकर नाराज दिखे.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

3. 68138/68137 चाईबासा – टाटानगर – चाईबासा

11. 68013 खड़गपुर – टाटानगर12. 18601/18602/18113 हटिया – टाटानगर – हटिया – बिलासपुर एक्सप्रेस

अल्पकालीन समापन/आरंभ की गयी ट्रेनें

वर्षा और ट्रैक की स्थिति को देखते हुए कुछ ट्रेनों को उनकी नियत मंजिल से पहले ही रोक दिया गया और वहीं से यात्रा शुरू की गयी.

2. 68055/68056 आसनसोल – टाटानगर – आसनसोल मेमू : अब यात्रा पुरुलिया में समाप्त/आरंभ.

दक्षिण-बिहार एक्सप्रेस का बदला मार्ग

रेलवे ने रूट में बदलाव करते हुए दक्षिण बिहार एक्सप्रेस (13288/13287) के संचालन का भी निर्णय लिया है. अब चांडिल- सिनी-चक्रधरपुर मार्ग से जायेगी. इसका कांड्रा स्टेशन पर ठहराव होगा.

क्या कहते हैं यात्री

1. ओडिशा से आया हूं. बिहार के समस्तीपुर जाना है. ट्रेन का कोई आता पता नहीं चल पा रहा है. सुबह से ही परेशान हूं. कैसे जाऊंगा यह पता नहीं, बरसात के कारण कई ट्रेनों को रद्द करने की जानकारी मिल रही है.

दिनेश कुमार, यात्री3. सुबह से दो बच्चों के साथ यहां बैठी हूं, किसी को कुछ पता नहीं चल रहा कि ट्रेन चलेगी या नहीं. टिकट भी रद्द नहीं हो रही, बहुत परेशानी हो रही है.

विकास सिंह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version