Jamshedpur News : टाटा स्टील ने लॉन्च किया आशियाना 3.0, देश का पहला कंटेंट-टू-कॉमर्स होम बिल्डिंग प्लेटफॉर्म

Jamshedpur News : टाटा स्टील ने मंगलवार को आशियाना 3.0 लॉन्च किया.

By RAJESH SINGH | July 23, 2025 1:17 AM
an image

नया पोर्टल व्यक्तिगत होम बिल्डर्स को घर बनाने में करेगा मदद

Jamshedpur News :

टाटा स्टील ने मंगलवार को आशियाना 3.0 लॉन्च किया. यह भारत का पहला कंटेंट-टू-कॉमर्स होम बिल्डिंग प्लेटफॉर्म है, जो व्यक्तिगत घर निर्माताओं को अपना घर अधिक भरोसे, सुविधा और नियंत्रण के साथ बनाने में सक्षम बनाता है. टाटा स्टील का मानना है कि इस नये रूप में आशियाना 3.0 व्यक्तिगत घर निर्माताओं को प्लेटफॉर्म पर अधिक समय बिताने, विभिन्न फीचर्स को सक्रिय रूप से एक्सप्लोर करने और कम से कम मानवीय हस्तक्षेप के साथ अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए प्रेरित करेगा. इसका सीधा असर दीर्घकालिक उपभोक्ता जुड़ाव, प्लेटफॉर्म पर बढ़ी हुई गतिविधियों, उच्च जीएमवी और कंपनी के राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि के रूप में सामने आयेगा.

नया टाटा स्टील आशियाना प्लेटफॉर्म इन्हीं अहम उपभोक्ता जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. जिससे यह घर बनाने की पूरी प्रक्रिया में हर कदम पर उनका भरोसेमंद साथी बन सके. बेहतर गुणवत्ता वाले बिल्डिंग मेटेरियल्स तक पहुंच और प्रोजेक्ट्स की प्रभावी योजना व क्रियान्वयन के साधनों के साथ-साथ, नया आशियाना 3.0 अब घर निर्माण में सौंदर्यात्मक पहलुओं को भी ध्यान में रखता है. इस प्लेटफॉर्म पर पहली बार इंडस्ट्री में पेश किये गये आइडिया बोर्ड्स और विजुअल टूल्स उपयोगकर्ताओं को उनकी डिजाइन पसंद को क्यूरेट करने में मदद करते हैं. जिन्हें वे आर्किटेक्ट्स या अन्य प्रोफेशनल्स के साथ आसानी से साझा कर सकते हैं. यह कंटेंट होम बिल्डिंग की सभी 5 चरणों को कवर करते हुए 31 प्रमुख विषयों पर आधारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version