जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ‘पेन क्लिनिक’ की शुरुआत

एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दर्द से परेशान मरीजों को राहत देने के लिए बुधवार से ‘पेन क्लिनिक’ का शुभारंभ किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2023 2:02 AM
an image

एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दर्द से परेशान मरीजों को राहत देने के लिए बुधवार से ‘पेन क्लिनिक’ का शुभारंभ किया गया है. यह झारखंड का पहला मेडिकल कॉलेज है जहां ‘पेन क्लिनिक’ का नि:शुल्क संचालन होगा. क्लिनिक में आरएफए (रेडियो फ्रिक्वेंसी एब्लेशन) के माध्यम से पांच से छह घंटे के भीतर मरीज को आराम मिल जायेगा. यहां सिर, कंधे, कमर और घुटने का दर्द के अलावा शरीर में किसी भी तरह के दर्द का इलाज किया जायेगा. इस क्लिनिक का संचालन एनेस्थीसिया विभाग की ओर से किया जायेगा. विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ कुमार नरेन चंद्र को इसके संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. यहां पेन क्लिनिक की स्थापना का प्रयास लंबे समय से चल रहा था.

रेडियो फ्रीक्वेंंसी एब्लेशन तकनीक से होगा इलाज

डॉ कुमार नरेन चंद्र ने बताया कि क्लिनिक में मरीजों का इलाज अल्ट्रा-साउंड, सी-आर्म (एक्स रे मशीन) और रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्लेशन (आरएफए) जैसे अत्याधुनिक तरीकों से किया जायेगा. अल्ट्रासाउंड के जरिए ये पता लगाया जायेगा कि दर्द आखिरकार किस नस के कारण हो रहा है. नस का पता चलने पर उसे आरएफए के जरिए ब्लॉक कर दिया जायेगा. रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्लेशन (आरएफए) एक गैर-सर्जिकल प्रक्रिया है. इसमें दर्द के संकेतों को बाधित करने के लिए कुछ तंत्रिकाओं तक रेडियो फ्रीक्वेंसी तरंगें पहुंचाई जाती हैं. इस प्रक्रिया में इलेक्ट्रिक करंट या रेडियो तरंगों का इस्तेमाल करके गर्मी पैदा की जाती है. इस गर्मी से दर्द और अन्य लक्षण पैदा करने वाले असामान्य ऊतकों को नष्ट किया जाता है. कई लोग सिर दर्द, घुटने के दर्द, पीठ दर्द व कैंसर के दर्द से परेशान रहते हैं. इन लोगों को अपने दर्द को दूर करने के लिए नियमित रूप से दवा लेनी पड़ती है.

सोमवार को सुबह 10 से 12 बजे तक चलेगा क्लिनिक

पेन क्लिनिक सर्जरी ऑपरेशन थियेटर के बगल में है. जो फिलहाल प्रत्येक सोमवार को सुबह 10 बजे सुबह से 12 बजे तक खुला रहेगा. इस क्लीनिक में दर्द से परेशान सभी मरीजों का नि:शुल्क इलाज हो सकेगा. यहां सर्जिकल, मेडिकल और कैंसर जैसी बीमारी में मरीज को होने वाले असहनीय दर्द को लेकर भी आने वाले मरीजों का इलाज संभव हो पायेगा.

Also Read: जमशेदपुर : टाटा स्टील और इंपीरियल कॉलेज, लंदन के बीच एमओयू, चार साल में 10 मिलियन पाउंड का निवेश करेगी कंपनी

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version