जुआ अड्डा पर बरामद रुपये का बंदरबांट करने के मामले में जमशेदपुर SSP ने 3 दारोगा, दो सिपाही को किया निलंबित

सिटी एसपी के विजय शंकर की जांच रिपोर्ट ने तीनों दारोगा और दोनों सिपाही दोषी पाये गये. इसके बाद एसएसपी प्रभात कुमार ने कार्रवाई की. मामला 10 जून 2023 का है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2023 11:49 AM
an image

जुआ अड्डा पर छापेमारी में मिले रुपये का बंदरबांट करने के मामले में एसएसपी प्रभात कुमार ने बुधवार को साकची थाना में पदस्थापित तीन दारोगा दीपक मौर्या, राजा दिलावर और योगेश यादव को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा इस बंदरबांट में शामिल दो सिपाही अभिमन्यु सिंह और अवधेश राम को भी निलंबित कर दिया है.

सिटी एसपी के विजय शंकर की जांच रिपोर्ट ने तीनों दारोगा और दोनों सिपाही दोषी पाये गये. इसके बाद एसएसपी प्रभात कुमार ने कार्रवाई की. मामला 10 जून 2023 का है. पुलिस की टीम ने देर रात साकची राजीव चौक में चल रहे जुए के अड्डे पर छापामारी की थी. मामले में 18 युवकों को गिरफ्तार किया गया था. इनके पास से आठ लाख रुपये मिले थे, जिसे दारोगा और सिपाही ने बांट लिये. वरीय पुलिस अधिकारी व पत्रकारों के समक्ष सिर्फ 1.41 लाख रुपये ही दिखाया गया था.

इस मामले को प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापा था. एसएसपी ने सिटी एसपी के विजय शंकर को जांच सौंपी थी. इसी बीच सिटी एसपी देवघर श्रावणी मेला में चले गये. देवघर से लौटने के बाद सिटी एसपी ने मामले में साकची थाना प्रभारी समेत छापामारी टीम में शामिल दारोगा और सिपाही से अलग-अलग पूछताछ की. पूछताछ में सच्चाई सामने आयी, जिसके बाद बुधवार को एसएसपी ने यह कार्रवाई की है.

एक आरोपी के पास से मिले थे करीब डेढ़ लाख

छापेमारी में ट्रांसपोर्टर सहित कई कारोबारी और संपन्न परिवारों के युवक पकड़े गये थे. इस दौरान एक व्यक्ति की जेब से डेढ़ लाख रुपये बरामद हुए थे. 17 अन्य लोगों के पास से बरामद रकम कहीं अधिक थी. आरोप है कि एफआइआर में रुपये की सही जानकारी नहीं दी गयी. पुलिस टीम ने एक कार, एक बुलेट और एक स्कूटी भी जब्त की थी. आरोपियों को 11 जून की देर शाम कोर्ट में पेश किया गया था. इसमें से 16 युवकों को जमानत मिल गयी थी और दो युवकों को जेल भेज दिया गया था.

एक इंस्पेक्टर, छह दारोगा और दो सिपाही को किया जा चुका है निलंबित

भ्रष्टाचार के आरोप में एक इंस्पेक्टर, छह दारोगा और दो सिपाही को एसएसपी प्रभात कुमार निलंबित कर चुके हैं. इससे पहले बिरसानगर थाना प्रभारी प्रभात कुमार व घाटशिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद गुप्ता, बहरागोड़ा के तत्कालीन थाना प्रभारी कुमार सौरभ और बरसोल थाना प्रभारी शशि कुमार को निलंबित किया गया था.

इन्हें किया निलंबित

दारोगा : दीपक मौर्या, राजा दिलावर और योगेश यादव

सिपाही : अभिमन्यु सिंह और अवधेश राम

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version