Jamshedpur News : 250 करोड़ के बैट्री स्क्रैप घोटाला में रांची के दो कारोबारी गिरफ्तार, डीजीसीआइ ने ऐसे दबोचा

Jamshedpur News : 250 करोड़ रुपये के बैट्री स्क्रैप घोटाला मामले में डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज इंटेलिजेंस विभाग (डीजीसीआइ) ने मंगलवार को दो लोगों को जमशेदपुर में गिरफ्तार किया.

By RAJESH SINGH | June 25, 2025 12:38 AM
an image

डीजीसीआइ के साकची स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था

लव अग्रवाल है एक बैट्री कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर व गुल बहार है स्क्रैप कारोबारी

गिरफ्तारी के बाद दोनों की एमजीएम में हुई मेडिकल जांच, फिर भेजा गया जेल

Jamshedpur News :

250 करोड़ रुपये के बैट्री स्क्रैप घोटाला मामले में डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज इंटेलिजेंस विभाग (डीजीसीआइ) ने मंगलवार को दो लोगों को जमशेदपुर में गिरफ्तार किया. इसमें रांची के लालपुर निवासी व एमेरॉन बैट्री के डिस्ट्रीब्यूटर लव अग्रवाल और स्क्रैप कारोबारी गुल बहार मल्लिक है. लव अग्रवाल की रांची के फिरायालाल चौक के पास दुकान है, जबकि गुल बहार मल्लिक रांची स्थित रिंग रोड के पास बस्ती का रहने वाला है. दोनों के पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ने मिलकर 250 करोड़ से अधिक का घोटाला किया है. जिसमें से 50 करोड़ रुपये की निकासी फर्जी बिल के माध्यम कर ली गयी है. गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों की देर शाम साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद जमशेदपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया.

लव और गुल एक ही गाड़ी से आये थे जमशेदपुर

चार-पांच माह की छानबीन में मामले का खुलासा

डीजीसीआइ के ज्वाइंट डायरेक्टर सार्थक सक्सेना के नेतृत्व में विभाग के अधिकारी रोशन मिश्रा, बबलू सिंह, राजेश झा, राजीव रंजन, साकेत, विनय पांडेय समेत अन्य अधिकारी चार-पांच माह से इस मामले में छानबीन कर रहे थे. डीजीसीआइ के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मुख्यालय से उनके विभाग को लव कुमार अग्रवाल और गुल बहार मल्लिक के फर्जीवाड़ा के संबंध में जानकारी मिली थी. इसके बाद एक टीम का गठन कर जांच शुरू की गयी. जांच के दौरान जीएसटी इंटेलिजेंस को गुल बहार मल्लिक की एक दर्जन से अधिक शेल कंपनियों के संचालन का भी सुराग मिला. वह रद्दी बैट्री के कारोबार से जुड़ा है. डीडी इंटरप्राइजेज, एफएम ट्रेडर्स, बर्मा इंटरप्राइजेज, न्यू इंडिया ट्रेडिंग समेत कई फर्जी कंपनियों से उसकी संलिप्तता मिली.

डीजीसीआइ ने नोटिस देकर बयान दर्ज कराने को कहा था

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version