jamshedpur u16 cricket team final : धनबाद को हराकर जमशेदपुर अंडर-16 क्रिकेट टीम फाइनल में
जमशेदपुर. जमशेदपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गयी है.
By NESAR AHAMAD | April 21, 2025 8:28 PM
जमशेदपुर. जमशेदपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गयी है. अब फाइनल मैच में जमशेदपुर का सामना रांची से होगा. जामताड़ा में खेले गये सेमीफाइनल मैच में जमशेदपुर की टीम ने धनबाद को 90 रन से मात दी. जमशेदपुर की जीत के हीरो युवराज सिंह(78 रन) रहे. जमशेदपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.3 ओवर में दस विकेट पर 230 रन बनाए. युवराज ने 78 व श्रियांश राज ने 61 रनों की पारी खेली. जवाब में धनबाद की टीम 31.4 ओवर में 140 रन पर ढेर हो गयी. जमशेदपुर के समर चौधरी व प्रभजोत सिंह ने तीन-तीन विकेट लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है