टाटा मोटर्स के बाइ सिक्स कर्मचारियों के स्थायीकरण के बाद स्थानांतरण और कर्मचारी पुत्रों की बहाली बंद नहीं करने की मांग को लेकर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह सोमवार की शाम पुणे रवाना हुए. पुणे में दोनों टाटा मोटर्स बोर्ड के सदस्यों से मुलाकात कर प्रबंधन से बहाली बंद नहीं करने और स्थानांतरण के फैसले को वापस लेने का आग्रह करेंगे. इससे पूर्व सोमवार की सुबह 10 बजे टेल्को गेस्ट हाउस में प्रबंधन और टाटा मोटर्स यूनियन की बैठक हुई. बैठक में यूनियन अध्यक्ष, महामंत्री ने प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी, एचआर हेड मोहन गंटा से प्रस्ताव में बदलाव का आग्रह किया, लेकिन प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया कि जो पहले मसौदा तैयार किया गया है उसमें फेरबदल नहीं होगा. बाइ सिक्स कर्मचारियों के स्थायीकरण के बाद स्थायी होने वाले कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार टाटा मोटर्स के पंतनगर, लखनऊ, साणंद, धारवाड़ और पुणे प्लांट में भेजा जायेगा. प्रबंधन स्थानांतरण की योजना पर प्रबंधन अडिग है.
संबंधित खबर
और खबरें