Jamshedpur Weather: जमशेदपुर में भारी बारिश के बाद स्वर्णरेखा और खरकई खतरे के निशान से ऊपर, अलर्ट जारी

Jamshedpur Weather: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार दो दिन तक हुई भारी बारिश के बाद जमशेदपुर की दोनों नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. नदियों के किनारे रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की गयी है. आज पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम के सभी स्कूल बंद रहे.

By Mithilesh Jha | July 10, 2025 4:41 PM
an image

Jamshedpur Weather: पूर्वी सिंहभूम में हुई भारी बारिश के बाद स्वर्णरेखा और खरकई नदियां उफान पर हैं. दोनों नदियों में पानी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी हैं. इसलए बृहस्पतिवार को अलर्ट जारी किया गया. प्रशासन की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. हालांकि, सुबह से बारिश नहीं हुई है.

आदित्यपुर में खरकई का जलस्तर 129.96 मीटर

बयान में बताया गया है कि जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर पुल पर खरकई नदी का जलस्तर 129.96 मीटर है. खतरे का निशान 129 मीटर पर है. मानगो पुल के पास स्वर्णरेखा नदी 121.64 मीटर पर बह रही है, जबकि खतरे का निशान 121.50 मीटर है.

नदियों के आसपास रह रहे लोगों से सतर्क रहने की अपील

पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने नदियों के आसपास रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. वहीं, बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने बताया कि बारिश के कारण बागबेड़ा के निचले इलाकों में कुछ घरों में पानी भर गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर में अब तक हो चुकी है 899.9 मिमी बारिश

जमशेदपुर में भारी बारिश के बाद के हालात देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर पूरे जिले में सभी स्कूल बंद हैं. जमशेदपुर में इस मानसून के सीजन में अब तक सबसे ज्यादा 899.9 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से 159 फीसदी से अधिक है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड की ओर बढ़ रहा लो प्रेशर एरिया, 5 जिलों में भारी बारिश-वज्रपात का अलर्ट, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम के सभी स्कूल बंद

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में क्यों नहीं आयीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी?

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में झारखंड को विशेष सहायता और योजनाओं की मिल सकती है सौगात

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version