Jamshedpur Weather: पूर्वी सिंहभूम में हुई भारी बारिश के बाद स्वर्णरेखा और खरकई नदियां उफान पर हैं. दोनों नदियों में पानी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी हैं. इसलए बृहस्पतिवार को अलर्ट जारी किया गया. प्रशासन की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. हालांकि, सुबह से बारिश नहीं हुई है.
आदित्यपुर में खरकई का जलस्तर 129.96 मीटर
बयान में बताया गया है कि जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर पुल पर खरकई नदी का जलस्तर 129.96 मीटर है. खतरे का निशान 129 मीटर पर है. मानगो पुल के पास स्वर्णरेखा नदी 121.64 मीटर पर बह रही है, जबकि खतरे का निशान 121.50 मीटर है.
नदियों के आसपास रह रहे लोगों से सतर्क रहने की अपील
पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने नदियों के आसपास रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. वहीं, बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने बताया कि बारिश के कारण बागबेड़ा के निचले इलाकों में कुछ घरों में पानी भर गया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जमशेदपुर में अब तक हो चुकी है 899.9 मिमी बारिश
जमशेदपुर में भारी बारिश के बाद के हालात देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर पूरे जिले में सभी स्कूल बंद हैं. जमशेदपुर में इस मानसून के सीजन में अब तक सबसे ज्यादा 899.9 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से 159 फीसदी से अधिक है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड की ओर बढ़ रहा लो प्रेशर एरिया, 5 जिलों में भारी बारिश-वज्रपात का अलर्ट, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम के सभी स्कूल बंद
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में क्यों नहीं आयीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी?
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में झारखंड को विशेष सहायता और योजनाओं की मिल सकती है सौगात