सरायकेला के गम्हरिया के सूरज लॉजिस्टिक कंपनी में महिला कामगार की मौत, कर्मियों ने गेट किया जाम

गम्हरिया के कोलाबिरा ओपी अंतर्गत बीरबांस पंचायत के चोड़ा स्थित सूरज लॉजिस्टीक कंपनी में फोरक्लीप वाहन की चपेट में आकर तिरीलडीह काटिनवन टोला निवासी महिला कामगार ललिता हेंब्रम की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने सुबह से कंपनी गेट को जाम कर दिया है.

By Rahul Kumar | October 11, 2022 10:56 AM
feature

Jamshedpur News: गम्हरिया के कोलाबिरा ओपी अंतर्गत बीरबांस पंचायत के चोड़ा स्थित सूरज लॉजिस्टीक कंपनी में फोरक्लीप वाहन की चपेट में आकर तिरीलडीह काटिनवन टोला निवासी महिला कामगार ललिता हेंब्रम की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने सुबह से कंपनी गेट को जाम कर 25 लाख रुपये मुआवजा व एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं.

जाम अब भी जारी

समाचार लिखे जाने तक जाम जारी है. कंपनी प्रबंधन की ओर से किसी प्रकार की पहल शुरू नहीं की गयी है. जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम कंपनी के अंदर महिला फोरक्लीप वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे कंपनी प्रबंधन द्वाा इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया. लगातार स्थिति बिगड़ते देख उसे रांची स्थित रिम्स रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव रिम्स में ही है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version