Jamshedpur News : उलीडीह : महिला की बंद कमरे में पिटाई कर दिया तलाक, केस दर्ज

खरसांवा के कदमडीह निवासी दिलकश अफरोज ने उलीडीह थाना में मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-5 चर्च रोड निवासी पति साकिब आलम समेत ससुरालवालों पर मारपीट, तीन तलाक, घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करायी है.

By RAJESH SINGH | May 7, 2025 8:05 PM
an image

पति, सास-ससुर, ननद और मामा ससुर को बनाया गया है आरोपी

Jamshedpur News :

खरसांवा के कदमडीह निवासी दिलकश अफरोज ने उलीडीह थाना में मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-5 चर्च रोड निवासी पति साकिब आलम समेत ससुरालवालों पर मारपीट, तीन तलाक, घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करायी है. दिलकश अफरोज ने पति साकिब आलम, सास हुसना बानो, ससुर शकील अहमद, मामा ससुर रियाज अहमद और ननद सना को आरोपी बनाया है. दिलकश ने बताया कि पति समेत ससुरालवाले डायन होने का आरोप लगाकर मारपीट करते थे. गत 22 अप्रैल को पति ने कमरे में बंद कर मेरी पिटाई की. इसके बात तीन तलाक भी दे दिया. रात भर पति मारपीट करता रहा. दूसरे दिन पड़ोसी ने दरवाजा खोला. जिसके बाद उसने माता-पिता को जानकारी दी. पुलिस के अनुसार महिला के बयान पर पति समेत ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. महिला ने तीन तलाक का आरोप लगाया है. जांच की जा रही है.

शादी के एक सप्ताह बाद ही दहेज के लिए किया जाने लगा प्रताड़ित

दर्ज प्राथमिकी में दिलकश अफरोज ने बताया है कि गत 16 जुलाई 2023 को उनका निकाह साकिब आलम से हुआ था. शादी में पिता ने 15 से 17 तोला सोना के अलावे टीवी, फ्रिज, एसी, कूलर समेत अन्य सामान दिया था. बावजूद शादी के एक सप्ताह के बाद से ही पति समेत ससुरालवालों द्वारा 10 लाख रुपये और गाड़ी की डिमांड की जाने लगी. इनकार किये जाने पर उनलोगों ने मारपीट की. इसकी शिकायत थाना में की गयी, लेकिन पति द्वारा माफी मांग लेने पर समझौता हो गया. जिसके बाद वे किराये के मकान में रहने लगे. वहां भी पति अक्सर अलग-अलग उपकरण से मारपीट करता था. जिससे शरीर में कई जगहों पर दाग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version