गिरफ्तार महिला गर्भवती है, गोविंदपुर क्षेत्र में गहना के साथ पुलिस ने पकड़ा
इलाज के लिए महिला को सदर अस्पताल में पुलिस ने कराया भर्ती
Jamshedpur News :
मिली जानकारी के अनुसार बिसाहिन बाई और उसके पति गोलपहाड़ी मंदिर के पास फुटपाथ पर दुकान लगाकर माला और मनीहारी का सामान बेचते हैं. सोमवार के दिन दोनों पति-पत्नी सुबह से ही दुकान लगा कर सामान बेच रहे थे. उसी दौरान दिन के करीब 11 बजे माधुरी सोबर अपने एक बच्चे के साथ उनके घर में घुसी और अलमारी से सभी गहने की चोरी कर मौके से फरार हो गयी. दोपहर करीब चार बजे जब वह अपने घर पर गयी, तो देखा कि अलमारी खुली है और उसमें रखे गहने गायब हैं. इसके बाद उन्होंने परसुडीह थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करायी.
गोविंदपुर पुलिस ने महिला को पकड़ा
बुधवार की देर शाम गश्ती के दौरान गोविंदपुर पुलिस ने देखा कि एक महिला बैग में कुछ लेकर जा रही है. संदेह के आधार पर गोविंदपुर पुलिस ने उसे रोक कर पूछताछ की. उसके बैग की जांच की गयी, तो उसमें से पुलिस ने गहना बरामद किया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि गहने की चोरी परसुडीह से की है. फिर गोविंदपुर पुलिस ने परसुडीह पुलिस से संपर्क किया और महिला को परसुडीह पुलिस के हवाले कर दिया. महिला ने परसुडीह पुलिस को चोरी की पूरी कहानी बतायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह