जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब (जेएफसी) और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के बीच दो दिसंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन सुपर लीग का मैच खेला जायेगा. इस मैच के लिए मोहम्मडन स्पोर्टिंग की टीम 30 नवंबर को जमशेदपुर पहुंच जायेगी. वहीं, इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री भी शुरू हो गयी है. स्ट्रेट माइल रोड स्थित बॉक्स ऑफिस से टिकटों की ऑफलाइन बिक्री की जा रही है. वहीं, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी टिकट बेचे जा रहे हैं. टिकटों की न्यूनतम दर 50 रुपये है. भारत की सबसे पुरानी क्लब में शुमार मोहम्मडन स्पोर्टिंग की टीम पहली बार इंडियन सुपर लीग में शिरकत कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें