jfc vs Mumbai city fc super cup semifinal: सेमीफाइनल में जेएफसी का सामना मुंबई सिटी एफसी से आज

जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और मुंबई सिटी एफसी के बीच बुधवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा.

By NESAR AHAMAD | April 29, 2025 9:45 PM
feature

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और मुंबई सिटी एफसी के बीच बुधवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा. मैच की शुरुआत रात आठ बजे से होगी. मैच का सीधा प्रसारण जियो हॉटस्टार पर किया जायेगा. जमशेदपुर की टीम अपने जीत के क्रम को जारी रखते हुए फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी. क्वार्टर फाइनल में जमशेदपुर की टीम ने नॉथईईस्ट को सडेन डेथ में हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है. वहीं, मुंबई सिटी एफसी की टीम भी बेहद मजबूत टीम है. क्वार्टर फाइनल में मुंबई सिटी एफसी की टीम ने इंटर काशी को मात देकर यहां पहुंची है. आइएसएल सीजन 2024-25 की बाद की जाये तो, जेएफसी का मुंबई खिलाफ प्रदर्शन बहुद शानदार था. जेएफसी ने दो मैच में मुंबई को मात दी थी. बुधवार को होने वाले सेमीफाइनल मैच में जेएफसी के डिफेंडर एजे, गोलकीपर एल्बिनो गोम्स व जावी हर्नांडेज की-प्लेयर होंगे. जेएफसी के मुख्य कोच खालिद जमील ने कहा कि हम फाइनल में जगह पक्की करने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा देंगे. हम सब जानते हैं कि मुंबई एक बेहद मजबूत प्रतिद्वंदी है. जिससे हमें सर्तक रहने की जरूत है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version