जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और मुंबई सिटी एफसी के बीच बुधवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा. मैच की शुरुआत रात आठ बजे से होगी. मैच का सीधा प्रसारण जियो हॉटस्टार पर किया जायेगा. जमशेदपुर की टीम अपने जीत के क्रम को जारी रखते हुए फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी. क्वार्टर फाइनल में जमशेदपुर की टीम ने नॉथईईस्ट को सडेन डेथ में हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है. वहीं, मुंबई सिटी एफसी की टीम भी बेहद मजबूत टीम है. क्वार्टर फाइनल में मुंबई सिटी एफसी की टीम ने इंटर काशी को मात देकर यहां पहुंची है. आइएसएल सीजन 2024-25 की बाद की जाये तो, जेएफसी का मुंबई खिलाफ प्रदर्शन बहुद शानदार था. जेएफसी ने दो मैच में मुंबई को मात दी थी. बुधवार को होने वाले सेमीफाइनल मैच में जेएफसी के डिफेंडर एजे, गोलकीपर एल्बिनो गोम्स व जावी हर्नांडेज की-प्लेयर होंगे. जेएफसी के मुख्य कोच खालिद जमील ने कहा कि हम फाइनल में जगह पक्की करने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा देंगे. हम सब जानते हैं कि मुंबई एक बेहद मजबूत प्रतिद्वंदी है. जिससे हमें सर्तक रहने की जरूत है.
संबंधित खबर
और खबरें