जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की अंडर-17 यूथ टीम एआइएफएफ एलीट यूथ लीग के प्ले-ऑफ राउंड के अपने पहले मैच में 25 अप्रैल को मुंबई सिटी एफसी से भिड़ेगी. लीग राउंड में शानदार प्रदर्शन करने वाली जेएफसी की यूथ टीम बुधवार को गुवाहाटी के लिए रवाना होगी. जहां, प्ले-ऑफ का मैच खेला जाना है. जेएफसी की टीम ने मंगलवार को टीएफए के ऐतिहासिक मैदान में जमकर अभ्यास किया. प्ले-ऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली जेएफसी की यूथ टीम को ग्रुप-डी में मुंबई सिटी एफसी, फुटबॉल फॉर चेंज अकादमी के साथ रहा गया है. 27 अप्रैल को दूसरे प्ले ऑफ राउंड के मैच में जेएफसी की टीम फुटबॉल फॉर चेंज की टीम से भिड़ेगी. लीग राउंड में जमशेदपुर एफसी की टीम 24 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. गुवाहाटी रवाना होने से पूर्व जेएफसी यूथ टीम के मुख्य कोच कैजाद अंबापर्दिवाला ने कहा कि हमने पिछले कुछ हफ़्तों में कड़ी मेहनत की है. बारीकियों को सुलझाया है और अपने दृष्टिकोण को बेहतर बनाया है. लड़के उत्साहित हैं और वे समझते हैं कि क्या दांव पर लगा है. हम मुंबई सिटी एफसी और फुटबॉल 4 चेंज अकादमी जैसी मजबूत टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं.
संबंधित खबर
और खबरें