जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब यूथ टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी हीरंगनबा सेराम को भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम के सेलेक्शन ट्रायल के लिए आमंत्रित किया गया है. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) की ओर से यह ट्रायल गोवा में 24-29 जुलाई तक आयोजित की जायेगी. इस सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर जूनियर भारतीय टीम का चयन किया जायेगा. जो, सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप और एएफसी अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर में हिस्सा लेगी. ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए सेराम 24 जुलाई को गोवा जायेंगे. सेराम ने एआइएफएफ अंडर-17 एलिट यूथ लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पिछले सीजन कुल 13 गोल दागकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
संबंधित खबर
और खबरें