JHARKHAN UNDER 23 BASKETBALL TEAM: झारखंड अंडर-23 बास्केटबॉल टीम घोषित, गुवहाटी रवाना

असम की राजधानी गुवहाटी में 18-24 मार्च तक अंडर-23 नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | March 16, 2025 8:26 PM
an image

जमशेदपुर. असम की राजधानी गुवहाटी में 18-24 मार्च तक अंडर-23 नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड टीम (पुरुष-महिला) की घोषणा कर दी गयी है. टीम की घोषणा केपीएस कदमा में चले 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बाद किया गया है. ट्रेनिंग कैंप में अंतरराष्ट्रीय कोच जेपी सिंह ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया. पुरुष टीम का कोच आरिफ आफताब को बनाया गया है. किंगर कृष्णा टीम मैनेजर होंगे. महिला टीम का कोच मो निजाम अली को नियुक्त किया गया है. आदर्श मैनेजर की भूमिका निभायेंगे. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड टीम रविवार 16 मार्च को टाटानगर स्टेशन से गुवाहाटी के लिए रवाना हुई. टीम इस प्रकार है: पुरुष वर्ग : शोएब खान, अभाष पंवार (कप्तान), राजवर्धन, सुशांत कुमार, आदित्य कुमार महतो, अनुराग पांडे, शौर्य उरांव, तनिष, सत्येंद्र दलाल, नंदलाल तिवारी, मो अब्दुल्लाह, अनुकूल तुति. महिला वर्ग: प्रिया कुमारी, अनु उरांव (कप्तान), शारिका कुजूर, निमिशा उरांव, शिवानी कुमारी, जया कुमारी, सिम्मी कुमारी, अकांक्षा लकड़ा, टिनी लाल, स्वीकृति जायसवाल, अर्पिता शुक्ला, रिशिता लामा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version