Jamshedpur News : झारखंड में पिटबुल, रॉटविलर जैसी खतरनाक नस्लों के श्वानों पर प्रतिबंध, डॉग लवर के लिए गाइडलाइन जारी
Jamshedpur News : झारखंड सरकार ने राज्य में पिटबुल, रॉटविलर और डोगो अर्जेंटीनो जैसी खतरनाक मानी जाने वाली श्वान की नस्लों के पालन, खरीद-बिक्री और प्रजनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.
By RAJESH SINGH | May 24, 2025 1:16 AM
Jamshedpur News :
झारखंड सरकार ने राज्य में पिटबुल, रॉटविलर और डोगो अर्जेंटीनो जैसी खतरनाक मानी जाने वाली श्वान की नस्लों के पालन, खरीद-बिक्री और प्रजनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने इन नस्लों को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि ऐसे श्वानों को पालने से पहले संबंधित प्राधिकरण से अनुमति लेनी होगी.
राज्य सरकार ने सभी पेट शॉप और ब्रीडिंग सेंटर संचालकों को पंजीकरण कराना अनिवार्य किया है. साथ ही, आम नागरिकों से अपील की गयी है कि यदि उन्हें किसी क्षेत्र में अवैध ब्रीडिंग या बिक्री की सूचना मिले, तो तुरंत पशुपालन विभाग या नगर निगम को सूचित करें. गौरतलब है कि मार्च 2024 में केंद्र सरकार ने भी 24 आक्रामक नस्लों के श्वान के आयात, प्रजनन और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का सर्कुलर जारी किया था. हालांकि, अप्रैल 2024 में दिल्ली हाइकोर्ट ने इस सर्कुलर को खारिज कर दिया था. लेकिन झारखंड सरकार ने इसको लेकर सख्त कदम उठाये हैं.
जमशेदपुर में 40 पिटबुल और 30 रॉटविलर नस्ल के श्वान मौजूद
क्या कहता है विभाग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है