झारखंड : अखिलेश सिंह गिरोह के हरीश समेत इन 8 अपराधियों का पता बताने पर 50 हजार रुपये तक का इनाम

जमशेदपुर पुलिस ने अखिलेश सिंह गिरोह के हरीश सिंह, सीरियल किलर का आरोपी सिपाही अंजन शुक्ला समेत 8 अपराधियों पर इनाम रखा है. इन अपराधियों का पता बताने पर 50 हजार रुपये तक का इनाम दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2023 1:18 PM
feature

जमशेदपुर, श्याम झा : गैंगेस्टर अखिलेश सिंह गिरोह के शार्प शूटर और उपेन्द्र सिंह हत्याकांड में फरार शातिर बदमाश हरीश सिंह, शहर में कार चालकों का सीरियल किलर का आरोपी सिपाही अंजन शुक्ला, परमजीत सिंह गिरोह का शार्प शूटर कार्तिक मुंडा, पूरन चौधरी समेत आठ अपराधियों का पता बताने वालों को जिला पुलिस द्वारा 50 हजार रुपये तक इनाम दिया जायेगा. अपराधियों पर इनाम की घोषणा करने के लिये जिला पुलिस ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा है. पुलिस मुख्यालय से इनाम का घोषणा की जा सकती है. इन अपराधियों के अलावा गणेश सिंह गिरोह के शातिर बदमाश राजा शर्मा, सोनारी के विकास सिंह उर्फ हेते गिरोह के संतोष ठाकुर के खिलाफ भी इनाम की घोषणा करने की तैयारी है.

इन अपराधियों पर हत्या समेत कई मामले दर्ज

सभी अपराधी फरार हैं. इन पर हत्या, फायरिंग, रंगदारी समेत कई मामले दर्ज हैं. इसके अलावा जिला पुलिस ने शहर के संगठित अपराध गिरोह के 65 दागियों का प्रोफाइल भी तैयार किया है, जिस पर जिला पुलिस लगातार नजर रखेगी. इसके अलावा 73 बदमाशों का प्रोफाइल तैयार किया जा रहा है.

शहर में चल रहे इन गिरोह से जुड़े हैं अपराधी

अपराधी जमशेदपुर शहर में संचालित इन गिरोह से जुड़े हैं. इसमें दुमका जेल में बंद अखिलेश सिंह, सुधीर दुबे (बक्सर), गणेश सिंह (मानगो), नीरज दुबे (बागबेड़ा), अमरनाथ सिंह (मानगो), अनूप चक्रवर्ती, भानू मांझी (कदमा), दुबराज नाग(परसुडीह),कन्हैया सिंह(बागबेड़ा), कुंदन सिंह, मासूक मनीष (मानगो),पूरन चौधरी (गोलमुरी), राहुल सिंह (सिदगोड़ा), रंजीत साव (बागबेड़ा), रविदास गिरोह (सोनारी), सलमान खान (भालूबासा), सूरज यादव (गोविंदपुर), विकास सिंह उर्फ हेते (सोनारी), उमेश पांडेय, विकास तिवारी और वसीम अंसारी गिरोह शामिल है.

शहर के संगठित अपराधिक गिरोह पर पुलिस नजर रख रही है. कई मामले में फरार हरीश सिंह, अंजन शुक्ला समेत अन्य पर इनाम के लिया पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजा जा रहा है. अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

किशोर कौशल, एसएसपी, जमशेदपुर

ये निगरानी में

संबंधित खबर और खबरें

DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version