रविवार को TMH पहुंचे मंत्री बन्ना गुप्ता ने पीड़ित
रविवार को मंत्री बन्ना गुप्ता TMH पहुंचकर पीड़ित छात्रा और उसके परिजनों से मिले. इस दौरान उन्होंने कहा कि दोषियों को कठोर सजा होगी. वहीं, कहा कि छात्रा के संपूर्ण इलाज की व्यवस्था सरकार करेगी. साथ ही कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो छात्रा के बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर बाहर भेजा जाएगा.
क्या है मामला
साकची स्थित शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल की नौंवी की छात्रा ने परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर शुक्रवार (14 अक्टूबर, 2022) को आत्मदाह का प्रयास किया. उसके स्कूल से अपने घर (छायानगर) पहुंचने के बाद शरीर पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली. उसे गंभीर स्थिति में पहले एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए TMH रेफर कर दिया गया. इधर, परिजनों ने स्कूल की एक शिक्षिका चंद्रा दास पर क्लास रूम में ही छात्रा के कपड़े उतारवाने का आरोप लगाया.
Also Read: जमशेदपुर के साकची में छात्रा के कपड़े उतरवाने की आरोपी शिक्षिका को जेल, परिजनों का हंगामा
आक्रोशित लोगोें ने विद्यालय परिसर में किया हंगामा
छात्रा के आत्मदाह के प्रयास की घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग और परिजनों ने शनिवार (15 अक्टूबर, 2022) की सुबह स्कूल में जमकर हंगामा किया. स्कूल परिसर में कर्मचारियों के क्वार्टरों में तोड़फोड़ की. इसके बाद परिजन समेत स्थानीय लोग जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचे और वहां भी जमकर हंगामा किया था. इधर, इस घटना को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए डीसी विजया जाधवा ने दो सदस्यीय टीम गठित किया.