VIDEO: जमशेदपुर हादसे पर सीएम ने जताया दुख, घायलों से मिले स्वास्थ्य मंत्री

जमशेदपुर में हुए हादसे के बाद डीसी और एसपी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हों. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.

By Jaya Bharti | October 25, 2023 12:29 PM
an image

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के बोधन वाले घाट पर विसर्जन के दौरान हुए हादसे के पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी घायल लोगों से मिलने के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) पहुंचे. पूर्वी सिंहभूम में मंजूनाथ भजंत्री और सीनियर एसपी किशोर कौशल भी घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. डीसी ने घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि जमशेदपुर में प्रतिमा विसर्जन के लिए मां दुर्गा की प्रतिमा लेकर पहुंचा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पीछे की ओर ढलान पर लुढ़क गया, जिससे कम से कम पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और दो लोगों की मौत की मौत हो गई. हादसे के बाद डीसी और एसपी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हों.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version