Jharkhand News: सलमान खान से पांच करोड़ रंगदारी मांगने वाला शेख होसेन जमशेदपुर से अरेस्ट, महाराष्ट्र पुलिस ने दबोचा
Jharkhand News: फिल्म अभिनेता सलमान खान से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने वाला युवक जमशेदपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. महाराष्ट्र पुलिस ने साकची से उसे दबोच लिया. उसके पास से पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है. गुरुवार को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस मुंबई ले जाएगी.
By Guru Swarup Mishra | October 23, 2024 10:08 PM
Jharkhand News: जमशेदपुर-फिल्म अभिनेता सलमान खान से फोन पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने मानगो के आजादनगर गौरा चौक निवासी शेख होसेन को बुधवार को साकची के पास से गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान जमशेदपुर की साकची पुलिस भी मौजूद थी. शेख होसेन को महाराष्ट्र पुलिस ने जमशेदपुर में ही गिरफ्तार कर रखा है. पुलिस ने उसके पास से वह मोबाइल भी जब्त किया है, जिससे मैसेज कर रंगदारी मांगी गयी थी. गुरुवार को कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर महाराष्ट्र पुलिस उसे मुंबई लेकर जाएगी.
बंगाल का है आरोपी शेख होसेन
आरोपी शेख होसेन पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी का रहने वाला है. वह साकची बाजार में सब्जी बेचता था, लेकिन बीते एक वर्ष से वह यह काम छोड़ दिया था. टीवी पर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान खान को धमकी देने की खबर देखने के बाद उसने सलमान खान से रंगदारी की मांगने की सोची. उसने इंटरनेट पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस का नंबर सर्च किया और मुंबई पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा संदेश भेज दिया. उसके बाद उसने मोबाइल बंद कर दिया.
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर की कार्रवाई
मुंबई ट्रैफिक पुलिस को 16 अक्टूबर को जब मैसेज मिला, तो मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. मोबाइल नंबर बंद होने के कारण पुलिस आरोपी का लोकेशन ट्रेस नहीं कर पा रही थी. इसी दौरान उसने फिर से पुलिस को एसएमएस भेजा और बताया कि उसने गलती से रंगदारी वाला मैसेज भेजा था. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने फौरन उसका लोकेशन निकाला तो पाया कि फोन जमशेदपुर से किया गया है. फिर महाराष्ट्र पुलिस जमशेदपुर पुलिस से संपर्क कर मामले की जांच करने शहर पहुंची. यहां कई जगहों पर छापेमारी की.
पश्चिम बंगाल में भी पुलिस ने की छापेमारी
मोबाइल फोन बंद कर इंटरनेट कॉल के जरिए लोगों से संपर्क करने के कारण उसके बारे में पता नहीं चल पा रहा था. वह बार-बार स्थान भी बदल रहा था. आरोपी की तलाश में महाराष्ट्र पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी में भी छापामारी की, लेकिन वह पकड़ा नहीं गया.