जमशेदपुर के तुलसी भवन में शनिवार को दो दिवसीय अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के 27वें अधिवेशन का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मुख्य अतिथि थे. उन्होंने भोजपुरी की महत्ता पर प्रकाश डाला. इसके साथ ही कई पुस्तकों का विमोचन किया. उन्होंने कहा कि भोजपुरी समृद्ध भाषा है. यह बेहद सरस और मधुर है. देश में जितनी भाषाएं है, उनके साहित्य में भारत की ताकत है. ये ताकत वास्तविक रूप से दुनिया को अलग करती है. सांस्कृतिक संध्या का प्रारंभ स्मारिका मिश्रा की टीम ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया. नाटक दिल्ली की रंगश्री की टीम द्वारा महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा नाटक माइंडसेट प्रस्तुति की. नगर के प्रसिद्ध गायक वीरेंद्र उपाध्याय ने अपने गीतों से शमा बांध दिया. प्रवर समिति एवं स्थायी समिति की बैठक भी हुई. उन्होंने कहा कि देश में जितनी भाषाएं है. उनका साहित्य भारत की ताकत है. ये ताकत हमें वास्तविक रूप से दुनिया से अलग करती है. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद विधायक सरयू राय ने भोजपुरी में अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा : भोजपुरी के आठवीं अनुसूची में शामिल करे के मांग संसद में गूंज रहल बा. उम्मीद बा कि भोजपुरी के आठवीं अनुसूची में शामिल कइल जाई. प्रस्ताव आइल बा. आठवीं अनुसूची में शामिल होखल गर्व के बात होई. मॉरीशस के उप प्रधानमंत्री की पत्नी डॉ सरिता बुधु ने कहा कि 40 साल से हमनी के भारत में भोजपुरी के आठवीं अनुसूची में शामिल होखे के बात सुनत बानी जा. भोजपुरी के आगमन से हिन्दी के कवनो नुकसान ना होई. मॉरिशस में पूरा वातारण भोजपुरी है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी दिवस का आयोजन हो.
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह