Table of Contents
- चंपाई सोरेन का एक सप्ताह का टाइमलाइन हो रहा पूरा
- चंपाई सोरेन ने कहा था – नया संगठन बनाएंगे
- हिमंता बिस्वा सरमा ने चंपाई सोरेन के बारे में कही यह बात
- कोल्हान के लिए आज और कल का दिन काफी महत्वपूर्ण
- जनता को अपनी ओर खींचने का प्रयास करेंगे हेमंत सोरेन
- Also Read
- Jharkhand Trending VIDEO
Jharkhand News: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के भाजपा में जाने की अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं. राजनीतिक सफर में नये साथी की तलाश में चंपाई सोरेन एक बार फिर दिल्ली पहुंच चुके हैं. इधर, कोल्हान समेत पूरे झारखंड में दिनभर उनको लेकर चर्चा होता रहा कि वे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर भाजपा में जाने का घोषणा करेंगे और सस्पेंस से पर्दा उठायेंगे.
चंपाई सोरेन का एक सप्ताह का टाइमलाइन हो रहा पूरा
पिछली बार जब चंपाई सोरेन ने दिल्ली का दौरा किया था, तो उन्होंने उसे एक निजी यात्रा बताया था. इस बार का दिल्ली दौरा इसलिए भी खास है, क्योंकि अब चंपाई सोरेन का बगावती तेवर खुलकर सामने आ गया है. एक सप्ताह का टाइमलाइन भी पूरा होने जा रहा है. लोगों को उम्मीद है कि वे इस बार कुछ बड़ा फैसला लेकर ही झारखंड लौटेंगे.
चंपाई सोरेन ने कहा था – नया संगठन बनाएंगे
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पहले इशारा किया था कि वह एक नयी पार्टी बनायेंगे. लेकिन सोमवार को असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के चुनाव सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने जो संकेत दिया है, उससे इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
Also Read : झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन नहीं लेंगे संन्यास, बनाएंगे नयी पार्टी, देखें VIDEO
हिमंता बिस्वा सरमा ने चंपाई सोरेन के बारे में कही यह बात
सोमवार को असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के चुनाव सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने झामुमो से अलग होकर नया राजनीतिक अध्याय शुरू करने का ऐलान किया था. वहीं, हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हम चाहते हैं कि चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल हो जाएं. हम तो यह भी चाहते हैं कि हेमंत सोरेन भी भाजपा में शामिल हों जाएं. हम झारखंड का भला चाहते हैं.
कोल्हान के लिए आज और कल का दिन काफी महत्वपूर्ण
राजनीतिक जानकारों की मानें, तो पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 27 या 28 अगस्त को कोई बड़ा धमाका कर सकते हैं. उनके एक सप्ताह का टाइमलाइन 27 सितंबर को पूरा हो रहा है. इसका दूसरा कारण यह है कि 28 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनके गृह क्षेत्र गम्हरिया के रापचा फुटबॉल मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरण करने आ रहे हैं.
जनता को अपनी ओर खींचने का प्रयास करेंगे हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम के बहाने कोल्हान की जनता को अपनी ओर खींचने की कोशिश करेंगे. इसी बहाने वे पार्टी की अंदरूनी घावों को मिटाने का काम करेंगे, ताकि आसन्न विधानसभा चुनाव में फिर से कोल्हान की 14 विधानसभा सीटों पर सफलता मिले.
चंपाई सोरेन कहां हैं
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अभी दिल्ली में हैं. उम्मीद की जा रही है कि अगले 48 घंटे में चंपाई सोरेन अपनी भविष्य की राजनीति को लेकर बड़ी घोषणा करेंगे.
चंपाई सोरेन अभी किस पार्टी में हैं
चंपाई सोरेन लंबे समय तक शिबू सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में रहे. अभी हाल ही में उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया है. उनके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलें हैं, लेकिन वह आधिकारिक रूप से किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं.
चंपाई सोरेन कौन हैं
चंपाई सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हैं. कथित जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया, तो झामुमो ने चंपाई सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री नियुक्त किया था. हेमंत सोरेन की रिहाई के बाद चंपाई सोरेन को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा. वह झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता रहे हैं. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ उन्होंने लंबे समय तक अलग झारखंड राज्य के लिए आंदोलन किया था. उन्हें कोल्हान टाईगर के नाम से भी जाना जाता है.
Also Read
दिल्ली में चंपाई सोरेन की BJP नेताओं से हो सकती है मुलाकात, क्या करने वाले हैं कोई बड़ी घोषणा ?
Jharkhand Trending VIDEO
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह