jharkhand state boxing championship: 17वीं झारखंड स्टेट सब जूनियर व जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप 13 से

झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से पश्चिमी सिंहभूम के नोवामुंडी में 13-15 जून तक 17वीं झारखंड स्टेट सब जूनियर व जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | June 9, 2025 8:21 PM
feature

जमशेदपुर. झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से पश्चिमी सिंहभूम के नोवामुंडी में 13-15 जून तक 17वीं झारखंड स्टेट सब जूनियर व जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का आधार कार्ड संबंधित जिला का होना जरूरी है. जिस जिले का खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व करेंगे. इस टूर्नामेंट में 16 जिले के कुल 162 बॉक्सर (बालक-बालिका) हिस्सा लेंगे. जूनियर वर्ग में हिस्सा लेने वाले बॉक्सर की जन्म तिथि 1-1-2009 से 31-12-2010 के बीच का होना चाहिए. वहीं, सब जूनियर वर्ग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की जन्म तिथि 1-1-2011 से 31-12 -2012 का होना अनिवार्य है. सब जूनियर बालक व बालिका खिलाड़ी 14 अलग-अलग भार वर्ग में जोर आजमाइश करेंगे. वहीं, जूनियर बालक-बालिका वर्ग में 13 अलग-अलग भार वर्ग में मुकाबले होंगे. सर्विसेज, पुलिस, रेलवे, एसपीएसबी, पीएसपीबी के बॉक्सरों को इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं होगी. उक्त जानकारी झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आरके वर्मा ने दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version