जमशेदपुर. हजारीबाग के नमन विद्यालय में आयोजित अंडर-9 व अंडर-13 झारखंड स्टेट चेस चैंपियनशिप में पूर्वी सिंहभूम जिले के नन्हें शतरंज खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. अंडर-9 बालिका वर्ग में जमशेदपुर की जायरा अहमद (5 अंक) विजेता, नायरा आदित्य उप विजेता व टी निहारिका तीसरे स्थान पर रही. अडर-9 बालक वर्ग में रियान गोल्लापली दूसरे व रुद्रनील तीसरे स्थान पर रहे. अंडर-13 बालक वर्ग में शहर के अधिराज मित्रा ने 5.5 अंक अर्जित करते हुए खिताब अपने नाम किया. अरिजित घोष उपविजेता रहे. अंडर-13 बालक वर्ग में दिशिता डे (5.5 अंक) पहले, नाविका जायसवाल दूसरे व मनाली विश्वास तीसरे स्थान पर रही.
संबंधित खबर
और खबरें